न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने असिस्टेंट रिक्रूटमेंट एक्सरसाइज 2018 प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 8 सितंबर 2018 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई. परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट क्लास III की टेंटेटिव 1098 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. असिस्टेंट पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं अर्थात प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए उम्मीदवारों की रोल नम्बर की सूची देख सकते हैं. प्रिलीम्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्राप्तांक आधिकारिक वेबसाइट पर निश्चित रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे. मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जल्द ही जारी किए जाएँगे. प्रवेश पत्र पर परिक्ष तिथि और स्थान भी अंकित होगा. मेन परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation