नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT,), राउरकेला ने सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 15 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : NITR/SR/ME-002/2017/L/212(III) (Rev - 1)
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई 2017.
पदों का विवरण :
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) : 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
अभ्यर्थियों के पासबीई/बीटेक और एमई/एमटेक दोनों स्तरों पर 60% अंकों या 6.5 / 10 सीजीपीए के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में (बीटेक/बीई के बाद) के बाद एमटेक/एमईकी डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं और संबंधित प्रमाणपत्रों, ग्रेड/अंक-पत्रों, प्रकाशनों आदि की फोटोप्रतियों के साथ सहायक रजिस्ट्रार, एसआरआईसीसीई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला– 769 008 को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation