नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी (एनआईटी), सिक्किम ने प्रोजैक्ट फैकल्टी, प्रोजैक्ट एसोसिएट एवं प्रोजैक्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन 30 जनवरी 2017 को या पहले भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 जनवरी 2017
रिक्तियों का विवरण -
- प्रोजेक्ट फैकल्टी - 01 पद
- प्रोजेक्ट एसोसिएट - 01 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
- प्रोजेक्ट फैकल्टी - उम्मीदवार को 6.5 सीजीपीए (या 60 प्रतिशत अंक) में बी.टेक / एम.एससी. (इलेक्ट्रॉनिक्स) और एम.टेक किया होना चाहिए तथा साथ में इलेक्ट्रॉनिक्स में पी.एचडी. की होनी चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क -
उम्मीदवार को रूपए 500/- डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में देना होंगे जो कि ‘‘डायरेक्टर, एनआईटी सिक्किम’’, के पक्ष में हो और एसबीआई रावंगला कोड - 007218 पर देय हो.
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को उपयुक्त दस्तावेजों के साथ 30 जनवरी 2017 को या पहले firca.nitsikkim@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं और आवेदन की हार्ड काॅपी 5 फरवरी 2017 को या पहले डाॅ अनिंद्य बिस्वास डीन इन चार्ज (रिसर्च एवं कंसल्टेंस) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी सिक्किम बारफंग, रावंगला, साउथ सिक्किम, सिक्किम - 737139, भारत पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation