Bihar Board Class 11th Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट (कक्षा 11) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र और छात्राएं अब ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) पोर्टल के जरिए विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। BSEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब सक्रिय है। सभी योग्य छात्र www.ofssbihar.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2025 निर्धारित की गई है। सभी छात्र अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म जमा कर दें।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक कर |
#BSEB #BiharBoard #Bihar #OFSS #INTER_ADMISSION
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 22, 2025
विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/2ni8T3FBqh pic.twitter.com/pozKrbLPS3
OFSS Bihar Class 11th Admission 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
ऐसे छात्र जिन्होंने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास कर ली है या पास करने वाले हैं, वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आवेदन के पात्र हैं। उन्हें अपने पसंदीदा स्कूल या कॉलेज और स्ट्रीम का चयन करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
OFSS Bihar Class 11 Admission 2025: आवेदन कैसे करें?
छात्र नीचे दिए चरणों को देखकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं:
- पहले OFSS की आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाएं
- फिर "Apply for 11th Admission 2025" लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद मांगी गई जानकारियां भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- अपनी फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें
- फिर आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट ले लें
Bihar Board Class 11th Admission 2025: आवेदन शुल्क
सभी वर्गो के छात्रों को 350/- रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र जमा करने से पहले संबंधित पाठ्यक्रमों, योग्यता मानदंडों, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कॉमन प्रॉस्पेक्टस को सावधानीपूर्वक पढ़ें, जिससे उन्हें आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति से बचाव हो सके। इसके अतिरिक्त, यदि आवेदन प्रक्रिया अथवा परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्न हो, तो छात्र विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation