डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हॉस्पिटल सर्विस, गुंटूर ने पूर्णत: संविदात्मक आधार पर प्रारंभ में 01 (एक) वर्ष की अवधि के लिए, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है, पीडियाट्रीशियन एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
1.पीडियाट्रीशियन – 02 पद
2.स्टाफ नर्स – 03 पद
3.डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद
4.सहायक स्टाफ – 01 पद
5.एनआरसी न्यूट्रीशन काउंसलर – 01 पद
6.एनबीएसयू स्टाफ नर्स – 04 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
1.पीडियाट्रीशियन : एमडी या डीसीएच या डीएनबी डिग्री.
2.स्टाफ नर्स/एनबीएसयू स्टाफ नर्स : जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी पाठ्यक्रम.
3.डाटा एंट्री ऑपरेटर : कंप्यूटर एप्लीकेशन के उपयुक्त अनुशासन में डिप्लोमा.
4.सहायक स्टाफ : Vवीं कक्षा उत्तीर्ण.
5.एनआरसी न्यूट्रीशन काउंसलर : संबंधित अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री..
आयु-सीमा : 30 सितंबर 2016 को 18 से 40 वर्ष के बीच. ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य : नियमानुसार.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 31 अक्टूबर 2016 को सायं 05:00 बजे तक डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हॉस्पिटल सर्विस, एपीवीवीपी, जीजीएच कैंपस, गुंटूर को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation