पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (PRSC), लुधियाना ने पात्र उम्मीदवारों से विभिन्न विषयों में वैज्ञानिक एसडी (जिओ-इन्फार्मेटिक्स) और असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 08 जनवरी 2018 को या उससे पहले कार्यालय पहुंच जाने चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 जनवरी 2018
रिक्ति विवरण :
• वैज्ञानिक एसडी (जिओ-इन्फार्मेटिक्स) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोग्रामर - 01 पद
शैक्षिक योग्यता :
• वैज्ञानिक एसडी (जिओ-इन्फार्मेटिक्स): जिओ-इन्फार्मेटिक्स/रिमोट सेंसिंग आदि डिसिप्लिन में पीएचडी डिग्री या कंप्यूटर/आईटी के अच्छे ज्ञान के साथ संबंधित डिसिप्लिन में एमई / एम.टेक / एमएससी.
• असिस्टेंट प्रोग्रामर : संबंधित डिसिप्लिन में बीई/बी.टेक/एमसीए/एम.एससी. डिग्री
आयु सीमा :
18 से 37 साल
आवश्यक अनुभव :
• वैज्ञानिक एसडी (जिओ-इन्फार्मेटिक्स) : 04 वर्ष
• असिस्टेंट प्रोग्रामर : 01 वर्ष
आवेदन शुल्क :
• वैज्ञानिक एसडी (जिओ-इन्फार्मेटिक्स) : रु 1000 / - डिमांड ड्राफ्ट के रूप में
• असिस्टेंट प्रोग्रामर : रु 600 / -
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार पूर्ण जैव डेटा के साथ इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों और नवीनतम फोटो के साथ 08 जनवरी 2018 को या उससे पहले ऑफिस ऑफ़ डायरेक्टर, पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (PRSC), पीएयू कैंपस, लुधियाना - 141 004 के पते पर भेज सकते है.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Comments
All Comments (0)
Join the conversation