BSTC Answer Key 2023: राजस्थान डीएलएड परीक्षा की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र यहां देखें

राजस्थान बीएसटीसी उत्तर कुंजी 2023:  राजस्थान डीएलएड परीक्षा  राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हो गई हैI परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार नीचे आंसर की पीडीएफ और प्रश्न पत्र चेक कर सकते हैंI 

Aug 29, 2023, 10:11 IST
 राजस्थान बीएसटीसी उत्तर कुंजी 2023:  राजस्थान डीएलएड परीक्षा आज राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हो गई हैI
राजस्थान बीएसटीसी उत्तर कुंजी 2023: राजस्थान डीएलएड परीक्षा आज राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हो गई हैI

राजस्थान बीएसटीसी आंसर की 2023:  राजस्थान के शिक्षा विभाग ने प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के लिए राजस्थान बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2023 को राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया  है। इस बार परीक्षा में कुल 6,19,063 उम्मीदवार सम्मिलित हुए हैं I  बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा राज्यभर के 2521 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीI अब जल्द ही शिक्षा विभाग इस परीक्षा के लिए उतर कुंजी जारी करेगाI

ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीI उत्तर कुंजी शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी I सूत्रों के अनुसार विभाग अगले कुछ दिनों के अंदर उत्तर कुंजी जारी कर सकता हैI परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों से बात करने पर पता चला है कि परीक्षा का स्तर माध्यम थाI उत्तर कुंजी जारी होते ही हम यहाँ आपको डायरेक्ट पीडीएफ लिंक उपलब्ध करवाएंगे जिस पर क्लिक कर के आप बिना किसी समस्या के उत्तर कुंजी डाउनलोड कर पाएंगे

SSB Tradesman Result 2023

Rajasthan BSTC DElEd Answer Key 2023 link 

राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के लिए राजस्थान बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 किया हैI विभाग जल्द ही इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने वाला है उत्तर कुंजी जारी होते ही उम्मीदवार   नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने उत्तर मैच कर सकते हैं I 

Rajasthan BSTC Answer Key link

यहां क्लिक करें 

राजस्थान बीएसटीसी आंसर की कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -

  • चरण-1:  उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जायें 
  • चरण-2: अब   D.El.Ed उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें 
  • चरण-3: मांगे गए विवरण को दर्ज करें 
  • चरण-4: उत्तर कुंजी डाउनलोड करें

Rajasthan BSTC Answer Key in English

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

राजस्थान बीएसटीसी उत्तर कुंजी पर आपत्ति कैसे दर्ज करवाएं?

उम्मीदवारों को विभाग द्वारा दिए गए किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वे उस प्रश्न पर निर्धारित समय में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर के अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैंI

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2023: ओवरव्यू

परीक्षा करवाने वाले संस्थान का नाम 

राजस्थान के शिक्षा विभाग

परीक्षा का नाम 

राजस्थान D.El.Ed (BSTC)

कोर्स का नाम 

D.El.Ed 

लोकेशन 

राजस्थान 

राजस्थान BSTC 2023 परीक्षा की तारीख 

28 अगस्त, 2023

परीक्षा का समय 

दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी 

BSTC प्रश्नों की संख्या 

200

BSTC कुल अंक 

600

राजस्थान  BSTC परीक्षा केंद्र 2023

राजस्थान 

ऑफिसियल वेबसाइट 

http://panjiyakpredeled.in/

Rajasthan BSTC Expected Cut Off 2023

केटेगरी  सामान्य  ओबीसी  EWS  SC  ST 
पुरुष  411 400 401 390 379
महिला  409 392 397 389 375

Rajasthan BSTC Marking Scheme 2023

विषय  अंक  कुल अंक 
मानसिक अभिक्षमता 50  150 
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50  150 
शिक्षण योग्यता 50  150 
अंग्रेज़ी 20  60 
हिंदी/संस्कृत 30  90 

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News