राजस्थान पुलिस, जयपुर ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर के 34 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 19 जून, 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन न.: 5(4)/2016/Part-I/1900
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 जून, 2017
राजस्थान पुलिस में पदों का विवरण:
• सब इंस्पेक्टर (तकनीकी) - 21 पद
• प्लाटून कमांडर – 13 पद
(पुरुष – 22 पद, महिला – 12 पद)
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आयु सीमा:
- दिनांक 1.1.2018 को: 20 – 25 वर्ष
(आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है)
सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर के पदों के लिए योग्यता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हुई हिंदी का काम चलाऊ ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
शारीरिक गठन:
| सामान्य/ एससी/ एसटी | पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार | ||
| पुरुष | महिला | पुरुष | महिला |
लम्बाई | 168 सेमी | 152 सेमी | 160 सेमी | 152 सेमी |
छाती | 81 सेमी. ( 86 सेमी साँस भरकर) | लागू नहीं | 79 सेमी ( 84 सेमी साँस भरकर) | लागू नहीं |
भार | लागू नहीं | 47.5 किग्रा | लागू नहीं | 47.5 किग्रा |
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के पद के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत खेल प्रमाण और ट्रायल टेस्ट के अंकों के अनुसार तैयार मेरिट सूची आधार पर किया जाएगा.
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के पदों के लिए वेतनमान:
- नियमित वेतन: 9300 – 34800/- + ग्रेड वेतन: 4200/- रु.
- 2 वर्ष की परिवीक्षाधीन अवधि में वेतन: रु. 14660/- प्रतिमाह
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 19 जून, 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन, राजस्थान पुलिस मुख्यालय, लालकोठी जयपुर के कमरा न. 2 के पते पर रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं या स्वयं जमा करवा सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
- सामान्य वर्ग एवं राजस्थान राज्य से बाहर के सभी वर्ग: 350/- रुपये
- ओबीसी वर्ग: 250/- रुपये
- एससी/ एसटी वर्ग: 150/- रुपये
यहां राजस्थान पुलिस भर्ती की विस्तृत अधिसूचना देखें
जानें क्यों प्राइवेट जॉब्स की तुलना में गवर्नमेंट जॉब्स की तरफ है युवाओं का आकर्षण
3000+ सरकारी नौकरी: आवेदन की अंतिम तिथि आज, दिल्ली पुलिस, DU, बैंक एवं अन्यों में रिक्तियां
CTSA में प्राइमरी टीचर, TGT एवं अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
SSCKKR में जूनियर इंजीनियर और अन्य 183 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation