RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड के 8वीं के नतीजे इसी हफ्ते जारी किये जायेंगे. बोर्ड के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, RBSE 8th परीक्षा के नतीजे बन कर तैयार हो चुके हैं और ये नतीजे अब किसी भी समय जारी किये जा सकते हैं, हालांकि बोर्ड ने नतीजे जारी होने की तारीख और समय का ऑफिसियल ऐलान नहीं किया है. रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की तरफ से समय और तिथि की जानकारी से जुड़ा अधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड के शालादर्पण पोर्टल पर जारी होगा इसके साथ ही आप जागरण जोश पर भी अपने नतीजे चेक कर पायेंगे.
Also Check;
- RBSE 5th, 8th Result 2024
- rajshaladarpan.nic.in रिजल्ट 2024
- Rajasthan Board Class 8th 5th Result 2024 Roll Number
RBSE Rajasthan Board 8th ka Result Kab Aayega?
राजस्थान बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है.ये रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के साथ ही जारी होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च- 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं थी. रिजल्ट बोर्ड के पोर्टल shaladarpan पर जारी होगा इसके साथ ही जागरण जोश के इस पेज से भी आप रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इवेंट्स | डेटा |
8वीं कक्षा में कुल पंजीकृत छात्र | 12,64,913 |
8वीं कक्षा में रजिस्टर छात्र | 12,52,127 |
RBSE 5th ka Result Kab Aayega?
बोर्ड अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5वीं का रिजल्ट 8वीं के साथ जारी नहीं किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट अभी तक तैयार नहीं किया गया है और ये रिजल्ट जून तक जारी किया जा सकता है. 5वीं के रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की तरफ से आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा. ये रिजल्ट भी बोर्ड के पोर्टल shaladarpan पर जारी होगा इसके साथ ही जागरण जोश के इस पेज से भी आप रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनावों के कारण 5वीं की परीक्षाएं देर से शुरू हुई थी. ये परीक्षाएं 30 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गईं थीं .
इवेंट्स | डेटा |
5वीं कक्षा में कुल दाखिल छात्र | 14,59,415 |
5वीं कक्षा में रजिस्टर छात्र | 14,38,190 |
RBSE 5th, 8th Result 2024: कैसे चेक करें?
छात्र अपनी राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024 अनंतिम मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। वे इसे एक्सेस करने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजर सकते हैं:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, उपलब्ध आरबीएसई 5वीं रिजल्ट/आरबीएसई 8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लॉगिन जानकारी जमा करें: कक्षा, जिला, रोल नंबर और कैप्चा कोड
चरण 4: आरबीएसई 5वीं, 8वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5: अनंतिम स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें
चरण 6: भविष्य के रिकॉर्ड के लिए एक हार्ड कॉपी रखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation