बीएचईएल भोपाल ने मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों से प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अनुसार सत्र 2018-19 के लिए ट्रेड अपरेंटिस (एक वर्षीय) ट्रेनी प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 जनवरी 2018 से 03 फरवरी 2018 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑन लाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 04 जनवरी 2018
ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 फरवरी 2018
आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2018 तक
पद रिक्ति विवरण:
पदों की संख्या: 750
पद नाम:
• आईटीआई (विद्युतकार) ट्रेनी: 155 पद
• आईटीआई (फिटर) ट्रेनी: 217 पद
• आईटीआई (मशीनिस्ट कंपोजिट) ट्रेनी: 102 पद
• आईटीआई वेल्डर (गैस/ इलेक्ट्रिक) प्रशिक्षु: 108 पद
• आईटीआई (टर्नर): 53 पद
• आईटीआई कंप्यूटर (कोपा/ पासा): 36 पद
• आईटीआई ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिक): 15 पद
• आईटीआई इलेक्टानिक (मेकेनिक): 13 पद
• आईटीआई मेकेनिकल मोटर व्हीकल: 17 पद
• आईटीआई मशीनिस्ट ग्राइंडर: 10 पद
• आईटीआई मेसन: 05 पद
• पेंटर सामान्य:07 पद
• कारपेंटर : 04 पद
• आईटीआई प्लंबर: 08 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• 10वीं/हाई स्कूल उत्तीर्ण एवं मध्य प्रदेश स्थित एनसीवीटी (NCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित छात्र के रूप में राष्ट्रीय व्यवसाय परीक्षा (आई.टी.आई.) उत्तीर्ण. सभी उम्मीदवारों का (NCVT MIS Portal) https://ncvtmis.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा:
• उच्चतम आयु सीमा की गणना कट आफ दिनांक 31 मार्च 2018 के अनुसार की जाएगी.
• सभी वर्ग श्रेणियों में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए.
• सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रहेगी.
• अनुसूचित जाति/ जन जाति वर्ग को 5 वर्ष की छूट.
• अन्य पिछड़ा वर्ग/ नॉन क्रीमी लेयर के लिए 3 वर्ष की छूट.
• शारीरिक विकलांग के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट.
• बीएचईएल भोपाल के कर्मचारियों के वार्ड के लिए उच्चतम आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
आवेदनों की छंटाई के बाद चयन प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी. अंतिम निर्णय बीएचईएल भोपाल द्वारा किया जाएगा. बीएचईएल भोपाल के वार्ड के आवेदनों पर अलग से विचार किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार बीएचईएल भोपाल की वेबसाईट www.bhelbpl.co.in या वेबसाइट www.bhelbpl.co. in/bplweb_new/careers/index.html पर “ITI Trade
Apprenticeship 2018-19” के अंतर्गत उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र (APPLY ONLINE) भर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र की पावती या हार्ड कॉपी, आवश्यक स्व सत्यापित दस्तावेजों के साथ 10 फरवरी 2018 तक “पोस्ट बॉक्स नंबर 35, पोस्ट ऑफिस पिपलानी, बीएचईएल भोपाल,पिन कोड - 462022 (मध्य प्रदेश)” के पते पर भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation