Rajasthan REET Result 2025, rajeduboard.rajasthan.gov.in 2025, : राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार,रीट परीक्षा का परिणाम रीट परीक्षा 2024 दिनांक 27-28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में आयोजित की गई। इस परीक्षा में लेवल-1 346626, लेवल-2 968502 एवं दोनो लेवल हेतु 114696 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से लेवल-1 314195 में लेवल-2 में 879671 एवं दोनो लेवल में 92767 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इनमें से लेवल-1 195847, लेवल-2 393124 दोनो स्तर में 47097 उर्तीण हुए। इस प्रकार लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत एवं दोनो लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उर्तीण हुए।
REET Result Link 2025
Final Answer Key LEVEL-1 SHIFT-1
Final Answer Key LEVEL-2 SHIFT-2
Final Answer Key LEVEL-2 SHIFT-3
Rajasthan REET Result 2025: कैसे डाउनलोड करें ?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- REET परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- स्कोरकार्ड देखने के लिए पंजीकृत खाते में लॉगिन करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- REET 2025 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
- परिणाम डाउनलोड करें और इसे बाद में उपयोग के लिए सहेजें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation