रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ग्रुप-एफ (पुरुष उम्मीदवार) पदों के लिए आयोजित किये जाने वाले फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट (PET) एवं फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वैसे उम्मीदवार जिन्होनें ग्रुप-एफ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया जा रहा है. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से सीधे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें पीईटी परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट का आयोजन फरवरी के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा.
आरपीएफ जल्द ही एसआई ग्रुप-ई पदों के लिए एडमिट कार्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा.
RPF SI ग्रुप-F एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक
कैसे डाउनलोड करें RPF एसआई ग्रुप एफ (PET, PMT & DV) एडमिट कार्ड:
- ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org/home.html पर जायें.
- होम पेज पर ‘Call letter for PET, PMT and DV’ लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया विंडो ओपन हो जायेगा, जिसके बाद ‘ग्रुप-एफ’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि दर्ज करें.
RPF SI कांस्टेबल परीक्षा 2019 का परिणाम जारी, ग्रुप ई एवं एफ के लिए 3153 उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) ने ग्रुप-ई (कांस्टेबल एवं सब-इंस्पेक्टर) एवं ग्रुप-एफ (सब-इंस्पेक्टर) के लिए फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) एवं फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
वैसे सभी उम्मीदवार जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल हुए थे वे नीचे दिए पीडीएफ लिंक से अपना रोल नम्बर चेक कर सकते हैं.
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में कुल 3153 उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड किये गये हैं, जिसमें से 2084 आरपीएफ कांस्टेबल ग्रुप-ई पदों, 424 आरपीएफ एसआई ग्रुप ई पदों एवं आरपीएफ एसआई ग्रुप एफ पदों के लिए 645 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. वैसे उम्मीदवार जिनका मेरिट लिस्ट में नाम है उन्हें पीईटी/पीएमटी एवं डीवी से गुजरना होगा. फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में टेस्ट का आयोजन किया जायेगा.
A, B, C, D एवं ग्रुप E RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा कार्यक्रम
Phase | Groups | Exam Start Date | Exam End Date |
Phase 1 | E | 20 December 2018 | 23 December 2018 |
Phase 4 | A + B + F | 17 January 2019 | 25 January 2019 |
Phase 5 | C + D | 02 February 2019 | 19 February 2019 |
A, B, C, D एवं ग्रुप E RPF SI CBT परीक्षा कार्यक्रम
Phase | Groups | Exam Start Date | Exam End Date |
Phase 1 | E + F | 19 December 2018 | |
Phase 2 | A + B | 05 January 2019 | 06 January 2019 |
Phase 3 | C + D | 09 January 2019 | |
Phase 3 | C + D | 10 January 2019 | 13 January 2019 |
RPF कांस्टेबल ग्रुप E के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची, PET, PMT एवं DV के लिए
RPF SI ग्रुप E के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची, PET, PMT एवं DV के लिए
RPF SI ग्रुप F के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची, PET, PMT एवं DV के लिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation