RSMSSB CET Dress Code 2024: राजस्थान सीईटी परीक्षा आज 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है, परीक्षा 3 दिन 22, 23 और 24 अक्टूबर को 6 शिफ्ट में आयोजित हो रही है. इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है. आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. जो उम्मीदवार इन दिशा निर्देशों को फॉलो नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगा. आयोग ने महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड निर्देश भी जारी किये हैं. उम्मीदवारों की निर्धारित ड्रेस कोड पहन कर ही परीक्षा केंद्र में जाना होगा.
Also Read,
RSMSSB 12th Level Exam Analysis in Hindi
- परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी (Frisking Agency/Biomatrics Device) से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जाँच के उपरान्त ही उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें।
- परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घड़ी पहनकर नहीं आवें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड / गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था न होने के कारण आप इन्हें केंद्र पर लेकर न आयें
Also Read,
RSMSSB CET Admit Card 2024 Link
RSMSSB CET Syllabus 2024 in Hindi
RSMSSB CET Exam Centre List 2024
ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
- पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे।
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सैन्डल, जूते एवं मोजे त्तनी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
- गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04. 12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नही होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अम्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspected Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।
- यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह/विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुडे हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। उक्त ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा।
RSMSSB CET हेल्पलाइन नंबर क्या है?
अपने एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करने वाले आवेदक और परीक्षा से संबंधित समस्याएँ नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर: 0141-2722520
Rajasthan CET Exam Schedule 2024
राजस्थान CET 2024 (स्नातक स्तर) 27 और 28 सितंबर 2024 को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख | शिफ्ट | परीक्षा का समय | अवधि |
27 सितम्बर 2024 | 1 शिफ्ट | सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक | 3 घंटा (180 मिनट) |
2 शिफ्ट | दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक | ||
28 सितम्बर 2024 | 1 शिफ्ट | सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक | |
2 शिफ्ट | दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation