Live

[OUT] Rajasthan CET 12th Level Admit Card 2024: यहाँ से करें Download करें 12वीं लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड

RSMSSB 12th Admit Card 2024  Live Update : राजस्थान सीईटी 12th लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. सीईटी परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट इस पेज से चेक कर सकते हैं.  

Sonal Mishra
Oct 22, 2024, 10:18 IST
Rajasthan CET 12th Level Admit Card 2024 Live Update: 12th लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड
Rajasthan CET 12th Level Admit Card 2024 Live Update: 12th लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान सीईटी 12th लेवल एडमिट कार्ड recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी
  • राजस्थान सीईटी 12th लेवल एडमिट कार्ड इस पेज पर दिए गए लिंक से करें डाउनलोड
  • सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है, यहाँ देखें परीक्षा के सभी अपडेट

recruitment.rajasthan.gov.in CET Admit Card 2024 Live Update: राजस्थान सीईटी 12th लेवल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं  राजस्थान सीईटी 12th लेवल की परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करें. 

राजस्थान CET एडमिट कार्ड 2024 OUT

राजस्थान CET 12वीं लेवल परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रही है.परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

RSMSSB 12th Admit Card 2024 डाउनलोड लिंक-1

RSMSSB 12th Admit Card 2024 डाउनलोड लिंक-2

recruitment.rajasthan.gov.in CET Admit Card 2024 Live Update: कैसे डाउनलोड करें?

  • RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in/पर जाएं।

  • एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।

  • एक बार खुली हुई विंडो में, “कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (12वीं लेवल)- 2024” पर क्लिक करें।

  • फिर दाईं ओर खुली हुई विंडो में, “एडमिट कार्ड प्राप्त करें” पर क्लिक करें

  • अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।

  • फिर अपना RSMSSB CET 12वीं लेवल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।



LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Oct 22, 2024, 10:18 IST

    राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024: आज से शुरू हो रही राजस्थान सीईटी की परीक्षा

    सीईटी परीक्षा आज से शुरू हो रही है उम्मीदवार इस पेज से जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.   

  • Oct 21, 2024, 10:51 IST

    Rajasthan CET 2024: उम्मीदवारों को 5 दिन मिलेगी फ्री बस की सुविधा

    राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए राज्य सरकार 5 दिन तक उम्मीदवारों को यात्रा के लिए फ्री बस की सुविधा देगी. इसके लिए आधिकारिक नोटिस जारी हो चुका है.     

  • Oct 18, 2024, 10:31 IST

    CET Admit Card 2024: जानें क्या है सीईटी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

    • पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे।
    • महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
    • परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
    •  परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
    • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सैन्डल, जूते एवं मोजे त्तनी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
  • Oct 17, 2024, 10:21 IST

    CET Admit Card 2024 OUT: 22 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा

    सीईटी 2024 की परीक्षा 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है. परीक्षा 3 दिन 22, 23 और 24 अक्टूबर तक 2 शिफ्टों में आयोजित होगी.       

  • Oct 16, 2024, 10:59 IST

    Rajasthan CET Admit Card 2024: जारी हुए सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ये रहा लिंक

    राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

    • recruitment.rajasthan.gov.in 
    • rsmssb.rajasthan.gov.in 
  • Oct 15, 2024, 15:33 IST

    राजस्थान CET एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?

    उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

    चरण 1: RSMSSB की वेबसाइट पर जाएँ - https://recruitment.rajasthan.gov.in/

    चरण 2: 12वीं परीक्षा के लिए दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

    चरण 3: अब, आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी

    चरण 4: राजस्थान 12वीं CET एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें

  • Oct 15, 2024, 13:06 IST

    CET Admit Card 2024: कौन दी पोस्ट है सीईटी परीक्षा के अन्दर

  • Oct 15, 2024, 12:59 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी के लिए परीक्षा कैलेंडर 2024-25 जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.

    RSMSSB Exam Calendar 2024-25         

  • Oct 15, 2024, 10:39 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: जारी हुआ सीईटी का एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड

    • recruitment.rajasthan.gov.in
    • rsmssb.rajasthan.gov.in
  • Oct 15, 2024, 10:00 IST

    राजस्थान 12वीं स्तरीय सामान्य पात्रता परीक्षा-2024 की परीक्षा तिथि क्या है?

    राजस्थान 12वीं स्तरीय सामान्य पात्रता परीक्षा-2024 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी. राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा के लिए शिफ्ट का समय क्रमशः सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है।

  • Oct 15, 2024, 09:45 IST

    राजस्थान CET 2024 परीक्षा के लिए शिफ्ट का समय क्या है?

    राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा के लिए 2 शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट का समय क्रमशः सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होनी है।

  • Oct 15, 2024, 09:30 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: क्या RSMSSB CET 12वीं पास का एडमिट कार्ड 2024 जारी हो गया है?

    RSMSSB CET एडमिट कार्ड 2024 12वीं स्तर की परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ और https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है।

  • Oct 15, 2024, 09:15 IST

    क्या RSMSSB CET परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग है?

    नहीं, RSMSSB CET 12वीं लेवल परीक्षा 2024 में किसी तरह का कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

  • Oct 15, 2024, 09:00 IST

    राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024: एग्जाम पैटर्न

    उम्मीदवारों को परीक्षा देने से पहले राजस्थान CET परीक्षा पैटर्न 2024 को देख लेना चाहिए। परीक्षा में 300 अंकों के लिए 150 प्रश्न होते हैं, जिन्हें 3 घंटे के भीतर पूरा करना होता है। यहाँ विस्तृत राजस्थान CET परीक्षा पैटर्न 2024 दिया गया है।

    परीक्षा का मोड  ऑफ लाइन, पेन और पेपर आधारित  
    प्रश्नों का प्रकार  बहुविकल्पी 
    कुल प्रश्न  150 प्रश्न 
    कुल अंक  300 अंक 
    अवधि  180 मिनट / 03 घंटा 
    नेगेटिव मार्किंग  नही है 
    परीक्षा के टॉपिक 

    सामान्य विज्ञान 10वीं कक्षा
    राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति
    सामान्य अंग्रेजी और हिंदी
    मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता
    बुनियादी कंप्यूटर

  • Oct 15, 2024, 08:30 IST

    राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024: प्रवेश पत्र में दी गईं डिटेल्स

    • अभ्यर्थी का नाम
    • श्रेणी
    • स्थल का पता
    • शिफ्ट का समय
    • रिपोर्टिंग समय
    • जन्म तिथि
    • हस्ताक्षर
    • परीक्षा की तिथि
  • Oct 15, 2024, 08:03 IST

    Rajasthan CET Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें ?

    राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

    • राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
    • फिर “एडमिट कार्ड सेक्शन” पर क्लिक करें।
    • विंडो में, “कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (12वीं लेवल)- 2024” पर क्लिक करें।
    • फिर दाईं ओर खुली हुई विंडो में, “एडमिट कार्ड प्राप्त करें” पर क्लिक करें
    • अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
    • फिर अपना RSMSSB CET 12वीं लेवल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

        

  • Oct 14, 2024, 23:00 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: यहाँ देखें राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल का अंग्रेजी का सिलेबस

    • Tenses/Sequence of Tenses.
    • Voice: Active and Passive.
    • Narration: Direct and Indirect.
    • Use of Articles and Determiners.
    • Use of Prepositions.
    • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa.
    • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
    • Synonyms.
    • Antonyms.
    • One word substitution.
    • Comprehension of a given passage.
    • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  • Oct 14, 2024, 22:30 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: 12th लेवल हिंदी सिलेबस

    • सन्धि और संधि विच्छेद ।
    • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
    • उपसर्ग ।
    • प्रत्यय ।
    • पर्यायवाची शब्द ।
    • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
    • अनेकार्थक शब्द ।
    • शब्द युग्म ।
    • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया ।
    • शब्द - शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
    • वाक्य - शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
    • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
    • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
    • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
    • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।
  • Oct 14, 2024, 22:00 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: 12वीं लेवल परीक्षा का विज्ञान का सिलेबस

    • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes) ; ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)।
    • धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compounds used in daily life) |
    • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and Important compounds of carbon); हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons); कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon); क्लोरो-प्लुओरो कार्बन या क्रियॉन (Chloro-FluoroCarbon or Freons); सी.एन.जी. (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers), साबुन एवं अपनार्जक Soap and detergents) ।
    • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws); प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light); लेंस के प्रकार (Types of lenses); दृष्टि दोष तथा उसका निवारण (Defects of vision and their corrections) |
    • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Space and information technology); भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology)
    • आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendel's law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human)।
    • पर्यावरण अध्ययन (Environmental study): पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना (Structure of ecosystems), पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem); पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह (Energy flowin ecosystem); जैय भू रसायनिक चक्र (Biogeochemical cycles); जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology General information); जैव-पेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किरमों का परिवर्धन (Development of new plant varieties): ट्रांसजेनिक जीथ या पराजीनी जीव I
    • जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals); पादपों का आर्थिक महत्व (Economicimportance of plants)
    • रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Blood transfusion); आर. एच. कारक (Rh factor) (रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health) (मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease: Causes and cures)।
  • Oct 14, 2024, 21:30 IST

    Rajasthan CET Admit Card 2024: 12th लेवल परीक्षा का सामान्य ज्ञान का सिलेबस

    प्राचीन सभ्यताएं:

    • कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
    • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था,
    • सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम। स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।
    • राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।
    • राजस्थान का एकीकरण।
    • लोक भाषाएँ (बोलियों) एवं साहित्य।
    • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
    • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियों।
    • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।

    भारत एवं राजस्थान का भूगोल :-

    • भारत के भौतिक स्वरूप पर्वत, पठार, मरूस्थल एवं मैदान। प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर। वन्य जीव एवं अभयारण्य ।
    • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं। नदियां, बांध एवं झीले। राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल संसाधन, पशु सम्पदा। वन्य जीव, अभयारण्य एवं संरक्षण। जनसंख्या वृद्धि घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात। प्रमुख जनजातियाँ। राजस्थान में पर्यटन।
    • राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :-

      • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य।
      • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन ।
      • स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज ।

      राजस्थान की अर्थव्यवस्था :-

      • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मक भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
      • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।
      • राजस्थान का औद्योगिक विकास प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र। लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग।
      • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा।
     
  • Oct 14, 2024, 21:10 IST

    RSMSSB CET 12th Level Admit Card: नकल रोकने की व्यवस्था होगी कड़ी

    परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आवें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनो का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2 (च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) मे संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध, राज० सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनो की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा।

  • Oct 14, 2024, 20:49 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: परीक्षा में कौन से विषय से पूंछे जायेंगे प्रश्न

    राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, General English, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं

  • Oct 14, 2024, 20:21 IST

    राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024: इस बार आये रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

    राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आये हैं. आयोग के अनुसार, इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि पिछले साल 12वीं स्तर की सीईटी परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था  ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में केवल 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए. 

  • Oct 14, 2024, 20:00 IST

    राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024: क्या परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग है?

    राजस्थान सीईटी परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी. यदि उम्मीदवारों को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना है तो वे ऑप्शन E पर मार्क कर सकते हैं.    

  • Oct 14, 2024, 19:56 IST

    राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी एडमिट कार्ड 2024: परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी?

    परीक्षा केवल ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आवेदकों को केवल नीले पेन का उपयोग करके बुलबुले/वृत्त भरने चाहिए और वृत्तों को काला करने के लिए उचित दबाव डालना चाहिए ताकि वे ओएमआर शीट की दूसरी प्रति पर स्पष्ट छाप बना सकें।

  • Oct 14, 2024, 19:51 IST

    Rajasthan CET Admit Card 2024: परीक्षा केंद्र पर क्या ले कर जायें

    उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर आवश्यक वस्तुओं की सूची देख सकते हैं, जिनके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी:

    • प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट
    • फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड)। आधार कार्ड पर जन्म तिथि अंकित होनी चाहिए
    • केवल विशेष परिस्थितियों में, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक का मिलान किया जाएगा
    • उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी x 2.5 सेमी आकार का नवीनतम फोटो
  • Oct 14, 2024, 19:17 IST

    Rajasthan CET 12th Admit Card 2024: जारी हुए सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

    राजस्थान सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड sso.rajasthan.gov.in और https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी हुए हैं.    

  • Oct 14, 2024, 18:58 IST

    राजस्थान सीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2024: 12th लेवल परीक्षा का शेड्यूल यहाँ देखें

    परीक्षा का नाम 

    परीक्षा की तारीख 

    परीक्षा का समय 

    सामान्य पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर 

    22 अक्टूबर 2024 

    सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -1)  

    शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -2 )  

    22 अक्टूबर 2024 

    सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -3)  

    शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -3) 

    24  अक्टूबर 2024 

    सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -5)  

    शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -6 ) 

  • Oct 14, 2024, 18:46 IST

    RSMSSB CET Admit Card 2024: 18 लाख से अधिक ने किया है आवेदन

    राजस्थान सीईटी 12th लेवल परीक्षा के लिए करीब 1863082 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.     

  • Oct 14, 2024, 18:38 IST

    CET Admit Card 2024: 7 बजे से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, नोटिस जारी

    राजस्थान सीईटी 12th लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक आज 14 अक्टूबर को शाम 7 बजे एक्टिव होगा जिसके बाद उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.     

  • Oct 14, 2024, 18:30 IST

    CET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

    उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.

    • नाम 
    • रजिस्ट्रेशन नंबर  
  • Oct 14, 2024, 18:10 IST

    CET Admit Card 2024 Downoad link

    उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं 

    • recruitment.rajasthan.gov.in
    • rsmssb.rajasthan.gov.in
    • sso.rajasthan.gov.in/signin
  • Oct 14, 2024, 18:01 IST

    CET Admit Card 2024: परीक्षा में होंगे 5 विकल्प

    प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा।


  • Oct 14, 2024, 17:50 IST

    RSMSSB CET 12th Level Admit Card 2024: जानें कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न

    RSMSSB CET 12th Level Exam Pattern 

    राजस्थान सीईटी परीक्षा में 150 प्रश्न पूंछे जायेंगे जो 300 अंकों के होंगे परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. 

     
    विषय 
    प्रश्नों की संख्या 
    कुल अंक 
    अवधि 
    राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, General English, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं
    150 
    300 
    3 घंटा 
  • Oct 14, 2024, 17:40 IST

    राजस्थान सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 2024: यहाँ देखें परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

    • ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
    • पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन / फुल आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे। ii. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन / फुल आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
    • परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते है किन्तु अपनी वेशभूषा में बड़े बटन, मेटल बटन किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, बासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
    • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। रौण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
    •  गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04. 12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नही होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspected Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।
    • यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह/विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
    • उक्त ड्रेस कोड़ में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा।
  • Oct 14, 2024, 17:25 IST

    recruitment.rajasthan.gov.in CET Admit Card 2024: परीक्षार्थियों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश

    • आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
    •  रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।
    • अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
    • इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से मिलान किया जावेगा।
Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

Trending

Latest Education News