Live

[Live Updates] RSMSSB Rajasthan CET Exam Analysis 2024: जानें कैसा आया 23 अक्टूबर को सीईटी का पेपर और क्या रहा कठिनाई स्तर

Sonal Mishra
Oct 23, 2024, 13:41 IST

RSMSSB CET Exam Analysis 2024 Live Updates: राजस्थान सीईटी परीक्षा शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट यहाँ से चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार परीक्षा का पूरा विश्लेषण, पेपर का कठिनाई स्तर और न्यूनतम योग्यता अंक भी यहाँ से चेक कर सकते हैं.      

RSMSSB Rajasthan CET Exam Analysis 2024 Live Updates: जानें कैसा आया 22 अक्टूबर को सीईटी का पेपर और क्या रहा कठिनाई स्तर
RSMSSB Rajasthan CET Exam Analysis 2024 Live Updates: जानें कैसा आया 22 अक्टूबर को सीईटी का पेपर और क्या रहा कठिनाई स्तर

HIGHLIGHTS

  • RSMSSB Rajasthan CET Exam Analysis 2024 Live Updates: यहाँ देखें कैसा आया राजस्थान सीईटी का 22 अक्टूबर का पेपर
  • RSMSSB CET Live Update 2024: जानें कैसे आयें सीईटी में प्रश्न और क्या रहा कठिनाई स्तर
  • Rajasthan CET 2024: सीईटी परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट यहाँ चेक करें

Rajasthan CET Exam Analysis 2024: राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल की दूसरे दिन की परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा 2 शिफ्टों में है. पहली शिफ्ट जो कि 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई है. जबकि दूसरी शिफ्ट 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं उनसे बात करने से पता चला है कि राजस्थान सीईटी शिफ्ट 1 प्रश्न पत्र सरल से मध्यम रहा है. उम्मीदवारों को हिंदी सरल लगी है जबकि मैथ्स और अंग्रेजी के प्रश्नों ने उम्मीदवारों को थोडा परेशान किया है. परीक्षा के बाद उम्मीदवार इस पेज पर पेपर का कठिनाई स्तर, परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक, और परीक्षा की लाइव अपडेट यहाँ से चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. राज्य सरकार की ओर से इस परीक्षा के लिए फ्री बस की सुविधा भी दी जा रही है.            

राजस्थान सीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2024: 12th लेवल परीक्षा का शेड्यूल यहाँ देखें

परीक्षा का नाम 
परीक्षा की तारीख 
परीक्षा का समय 
सामान्य पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर 
22 अक्टूबर 2024 
सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -1)  
शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -2 )  
22 अक्टूबर 2024 
सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -3)  
शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -3) 
24  अक्टूबर 2024 
सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -5)  
शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -6 )
LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Oct 23, 2024, 13:41 IST

    राजस्थान सीईटी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए होते हैं ?

    समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 में यदि कोई उम्मीदार सीईटी (सीनियर सैकण्डरी) में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहता है। तथापि, अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंको में, 5 प्रतिशत तक शिथिलीकरण उपलब्ध होगा।

  • Oct 23, 2024, 12:51 IST

    राजस्थान सीईटी 2024: दूसरे दिन की पहली शिफ्ट समाप्त, यहाँ देखें कैसा आया पेपर

    राजस्थान सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन की पहली शिफ्ट समाप्त हो गई है. परीक्षा सामान्य से मध्यम स्तर की रही है. परीक्षा में पूंछे गए प्रश्न-

    • एक व्यक्ति ने उत्तर-पश्चिम की और मुख किया हुआ है। वह दक्षिणावर्त दिशा (क्लोक वाइज) में 90° और तत्पश्चात वामावर्त (एंटीक्लौंक वाइज) दिशा में 135° मुड़ता है। अब वह किस दिशा में मुख करके खड़ा है?
    • 32 विद्यार्थी उत्तर की ओर मुख करते हुए एक पंक्ति में बैठे है। यदि नेहल बायें छोर से 14वे स्थान पर है तो उसका स्थान दाहिने छोर से % क्या है?
    • निकेल उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेल का, हाइड्रोजन के साथ उपचार करने पर वसा बनती है। यह------------एक उदाहरण है 

         

  • Oct 23, 2024, 11:25 IST

    RSMSSB CET 2024: सीईटी में पिछली बार से अधिक उम्मीदवार हुए शामिल

    RSMSSB CET 2024: राजस्थान सीईटी की परीक्षा में इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं.    

  • Oct 23, 2024, 10:23 IST

    RSMSSB CET 2024: सीईटी परीक्षा में प्रश्न पत्र में मिली गलत मार्किंग, अध्यक्ष ने दी सफाई

  • Oct 22, 2024, 19:24 IST

    राजस्थान cet 2024: यहाँ देखें कैसे आये दूसरी शिफ्ट में पेपर

    विषय 

    कठिनाई स्तर 

    सामान्य विज्ञान 

    सरल 

    राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति

    सरल से मध्यम 

    सामान्य अंग्रेजी और हिंदी

    सरल से मध्यम 

    मानसिक योग्यता एवं तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता

    सरल 

    बेसिक कंप्यूटर

    सरल से मध्यम 

  • Oct 22, 2024, 18:02 IST

    RSMSSB CET 2024: दूसरी शिफ्ट समाप्त जानें कैसा आया पेपर ?

    RSMSSB CET 2024: राजस्थान सीईटी परीक्षा की दूसरी शिफ्ट समाप्त हो गई है कुछ ही देर में उम्मीदवार यहाँ परीक्षा का कठिनाई स्तर चेक कर सकते हैं.    

  • Oct 22, 2024, 15:55 IST

    RSMSSB CET Exam Live Update 2024: दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू, 6 बजे होगी समाप्त

    राजस्थान सीईटी की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है ये शिफ्ट शाम 6 बजे समाप्त होगी। परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल से बाहर निकलने से पहले बैठे रहना होगा और निरीक्षक के निर्देशों का इंतजार करना होगा। शिफ्ट 2 के विस्तृत विश्लेषण के लिए बने रहें, जिसे जल्द ही साझा किया जाएगा।

  • Oct 22, 2024, 14:15 IST

    CET 2024: पहली शिफ्ट में 80 प्रतिशत रहे उपस्थित

  • Oct 22, 2024, 13:25 IST

    राजस्थान सीईटी 2024: यहाँ देखें परीक्षा में कौन से अंग्रेजी के प्रश्न आयें ?

    • Choose the most appropriate answer from the options given below:

    • According to the passage, the most important thing with respect to solving a problem is:

    • Choose the Antonym of the word SURPLUS from the options given:

    • Choose the Antonym of the word SURPLUS from the options given:

    • Choose the most appropriate option to fill in the blanks: 15 

    • Do you know in London? Yes, my friend Arun lives near London. But in case he is out of town, I will have to go. 

    (A) anyone, nowhere, nothing

    (B) anybody, somewhere, nowhere 

    (C) nobody, anywhere, something 

    (D) someone, x, somewhere


  • Oct 22, 2024, 13:15 IST

    RSMSSB CET Live Update 2024: यहाँ देखें क्या रहा परीक्षा का गुड एटेम्पट

    विषय 

    गुड एटेम्पट 

    सामान्य विज्ञान 

    32

    राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति

    22

    सामान्य अंग्रेजी और हिंदी

    18

    मानसिक योग्यता एवं तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता

    40

    बेसिक कंप्यूटर

    10

    कुल 

    122-125

  • Oct 22, 2024, 12:59 IST

    Rajasthan CET Exam Analysis 2024: यहाँ देखें कैसा आया 22 अक्टूबर को पेपर

    सीईटी 12th लेवल शिफ्ट-1     

    विषय 

    कठिनाई स्तर 

    हिंदी 

    सरल 

    गणित 

    सरल से मध्यम 

    अंग्रेजी 

    सरल से मध्यम 

    सामान्य ज्ञान 

    मध्यम 

    कंप्यूटर 

    मध्यम 

  • Oct 22, 2024, 12:39 IST

    RSMSSB CET Question 2024: यहाँ चेक करें कौन से प्रश्न परीक्षा में पूंछे गए ?

    • भारत जापान 5वाँ संस्करण संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्मा गार्जियन' भारत के किस राज्य में शुरू हुआ?
    • निम्नलिखित में से कौन सी टीम संतोष ट्रॉफी (2023-24) की चैंपियन बनी?
    • कौन  सा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बनकर उभरा है?
    • उपोष्णकटिबंधीय पर्वतीय वनों के बारे में असत्य कथन का चयन करें। (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनेंः
    • निम्नलिखित में से राजस्थान का सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र (क्षेत्रफल के नके अनुसार) कौन सा है?
    • भारत  जापान 5वाँ संस्करण संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्मा गार्जियन' भारत के किस राज्य में शुरू हुआ?
  • Oct 22, 2024, 12:12 IST

    राजस्थान सीईटी 2024 : पहले शिफ्ट की परीक्षा हुई समाप्त, जानें क्या रहा कठिनाई

    राजस्थान सीईटी की 12वीं लेवल की परीक्षा के पहले दिन की शिफ्ट 1 समाप्त हो गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ चेक कर सकते हैं.      

  • Oct 22, 2024, 12:00 IST

    Rajasthan CET Exam Date 2024: परीक्षा का शेड्यूल यहाँ देखें

    परीक्षा का नाम 

    परीक्षा की तारीख 

    परीक्षा का समय 

    सामान्य पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर 

    22 अक्टूबर 2024 

    सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -1)  

    शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -2 )  

    22 अक्टूबर 2024 

    सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -3)  

    शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -3) 

    24  अक्टूबर 2024 

    सुबह 9 से 12 बजे तक (शिफ्ट -5)  

    शाम 3 से 6 बजे तक  (शिफ्ट -6 ) 

  • Oct 22, 2024, 11:50 IST

    CET Exam 2024 Live Update: क्या ले कर जायें परीक्षा केंद्र पर

    उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर आवश्यक वस्तुओं की सूची देख सकते हैं, जिनके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी:

    • प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट
    • फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड)। आधार कार्ड पर जन्म तिथि अंकित होनी चाहिए
    • केवल विशेष परिस्थितियों में, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक का मिलान किया जाएगा
    • उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी x 2.5 सेमी आकार का नवीनतम फोटो
  • Oct 22, 2024, 11:34 IST

    Rajasthan CET Exam 2024: यहाँ देखें परीक्षा की एग्जाम सेंटर लिस्ट

    राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 से राज्य के 25 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. उम्मीदवार नीचे टेबल में राजस्थान सीईटी परीक्षा केन्द्रों की सूची चेक कर सकते हैं.      

    जयपुर
    भरतपुर
    अलवर
    बूंदी
    झालावाड़
    जोधपुर
    कोटा
    श्रीगंगानगर
    चित्तौड़गढ़
    कोटपूतली
    अजमेर
    सीकर
    बारां
    दौसा
    नागौर
    बीकानेर
    पाली
    ब्यावर
    डूंगरपुर
    राजसमंद
    उदयपुर
    टोंक
    भीलवाड़ा
    हनुमानगढ़
    सवाई
  • Oct 22, 2024, 10:52 IST

    RSMSSB CET Dress Code 2024: क्या पहन कर जायें परीक्षा में

    स कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

     
    • पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे।
    • महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
    • परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
    •  परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
    • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सैन्डल, जूते एवं मोजे त्तनी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
  • Oct 22, 2024, 10:15 IST

    RSMSSB CET 12th Level 2024: उम्मीदवारों को 5 दिन मिलेगी फ्री बस की सुविधा

    राजस्थान सीईटी 12th लेवल परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार फ्री बस की सुविधा शुरू कर रही  है. ये बस की सुविधा 5 दिन तक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शुरू की गई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी बस से यात्रा के दौरान बीएस ड्राइवर को जमा करनी होगी        

  • Oct 22, 2024, 09:53 IST

    Rajasthan CET Exam 2024: राजस्थान सीईटी परीक्षा आज से शुरू

    राजस्थान सीनियर सेकेंडरी लेवल की पात्रता परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा 3 दिन तक 2-2 शिफ्टों में आयोजित हो रही है. उम्मीदवार यहाँ से परीक्षा का पूरा विश्लेषण चेक कर सकते हैं.    

RSMSSB सीईटी दूसरे दिन की पहली पाली आयोजित की जा रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे। जल्द ही यहाँ विस्तृत विषयवार विश्लेषण दिया जाएगा। अपडेट के लिए बने रहें!

Also Check,

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

Trending

Latest Education News