RSOS Result 2024 OUT: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा की जून -जुलाई 2024 में आयोजित हुई थी। आज राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ये नतीजे घोषित किये हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर या इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार 10वीं में 80.33 फीसदी तो 12वीं में 63.09 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार 10वीं में बालकों का रिजल्ट 66.80 और बालिकाओं का रिजल्ट 90.44 प्रतिशत रहा है.
RSOS Result 2024 लिंक 1
RSOS Result 2024 लिंक 2
RSOS Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?
- RSOS की वेबसाइट पर जाएँ: rsosadmission.rajasthan.gov.in.
- "परिणाम" या "बोर्ड परीक्षा परिणाम" लिंक ढूँढें और उस पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और कोई अन्य आवश्यक जानकारी उपयुक्त फ़ील्ड में दर्ज करें।
- अपने परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए "सबमिट" या "परिणाम देखें" पर क्लिक करें।
पाली की डिंपल कुमावत ने किया टॉप
- राजस्थान ओपन स्कूल की परीक्षा में पाली जिले की डिंपल कुमावत ने 87.04 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। जबकि राध तेली ने 86.60 प्रतिशत अंक लाकर दूसरी रैंक प्राप्त की है।
- बालकों में झालावाड़ के धर्मवीर जोगी ने 84.40 अंक लाकर टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर बाड़मेर के चनणा राम रहे इसके परीक्षा में 82.40 फीसदी अंक आये हैं।
- जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में टॉप किया है उन्हें राज्य सरकार द्वारा मीरा व एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा.
- राज्य में पहले स्थान पर आये विद्यार्थियों को 21000 रुपये और दूसरे स्थान वाले को 11000 रुपये मिलेंगे
- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा में 66271 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में 65332 सम्मिलित हुए जिसमें 22357 पास हुए थे। ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट 80.33 फीसदी रहा है।
- इस बार 12वीं की ओपन परीक्षा में 66439 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था,जिसमें 65851 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 23752 विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं ओपन स्कूल का रिजल्ट 63.09 फीसदी रहा है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation