श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (SLBSRSV) भर्ती 2021: श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (SLBSRSV) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 35 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (SLBSRSV) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2021 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2021
SLBSRSV टीचिंग और नॉन टीचिंग रिक्ति विवरण :
कोड नंबर | टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों का नाम एवं एकेडेमिक पे लेवल | पदों का नाम एवं विषय | भर्ती का माध्यम |
T-1 | प्रोफेसर-एकेडेमिक पे लेवल-14 | एजुकेशन (एजुकेशन)- 01 पद पौरोहित्य- 01 पद | सीधी |
T-2 | एसोसिएट प्रोफेसर-अकेडमिक पे लेवल-13-A- | एजुकेशन-02 पद व्याकरण-03 पद ज्योतिष- 01 पद अद्वैत वेदांत-01 पद विशिष्ट अद्वैत -01 पद योग-01 पद धर्माशास्त्र-01 पद साहित्य-01 पद पुरानेतइतिहास-01 पद | सीधी |
T-3 | असिस्टेंट प्रोफेसर-एकेडेमिक पे लेवल-10 | एजुकेशन-08 पद पौरोहित्य-01 पद धर्मंशास्त्र-01 पद अद्वैत वेदांत-01 पद योग-01 पद प्राकृत-01 पद सांख्य योग-01 पद वेद-01 पद वास्तु-शास्त्र-01 पद व्याकरण-01 पद हिंदी-01 पद | सीधी |
T-3 | असिस्टेंट प्रोफेसर-एकेडेमिक पे लेवल-10 | पॉलिटिकल साइंस-01 पद | कॉन्ट्रैक्ट |
NT-1 | रजिस्ट्रार पे लेवल-14 | 01 पद | डायरेक्ट/डेपुटेशन |
NT-3 | कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन-पे लेवलl-14 | 01 पद | डायरेक्ट/डेपुटेशन |
टीचिंग और नॉन टीचिंग जॉब के लिए पात्रता मानदंड:
- किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री (या जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है, पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड), या संस्कृत माध्यम में किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री ( राजनीति विज्ञान को छोड़कर).
- उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के अलावा, उम्मीदवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- पीएचडी थीसिस संस्कृत भाषा में होनी चाहिए.
- संस्कृत माध्यम में पढ़ाने की क्षमता.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (SLBSRSV) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2021 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation