SSC CHSL Result 2023 Date: कभी भी जारी हो सकता है सीएचएसएल का परिणाम, यहाँ देखें पीडीएफ लिंक

May 8, 2023, 12:27 IST

SSC CHSL परिणाम 2023: एसएससी जल्द ही सीएचएसएल परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है, उम्मीदवार यहाँ दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

SSC CHSL Result 2023 Date: कभी भी जारी हो सकता है सीएचएसएल का परिणाम
SSC CHSL Result 2023 Date: कभी भी जारी हो सकता है सीएचएसएल का परिणाम

SSC CHSL Result 2023 Date: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी जल्द ही सीएचएसएल परीक्षा टियर-1 के परिणाम जारी करने जा रहा है. उम्मीदवार परिणाम जारी होने के बाद एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि एसएससी सीएचएसएल टियर-1 की परीक्षा 09 से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी . विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी मई के पहले या दूसरे हफ्ते में सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है. आयोग द्वारा रिजल्ट पीडीएफ के रूप में जारी किया जाएगा और उम्मीदवार अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डाला कर चेक कर सकेंगे.

SSC CHSL Tier-1 Result 2023 Download PDF Link 

उम्मीदवार नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर के अपना SSC CHSL परिणाम 2023 चेक कर सकते हैं - 

SSC CHSL Tier-1 Result 2023 Download PDF Link

    यहाँ क्लिक करें 

कैसे चेक करें अपना SSC CHSL रिजल्ट 2023?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपना एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं-     

स्टेप-1: एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जायें.

स्टेप-2 : ऊपर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें 

स्टेप-3 : अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

स्टेप-4 : इसमें SSC CHSL Tier-1 Result लिंक पर क्लिक करें 

स्टेप-5 : अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ ओपन होगी.

स्टेप-6 : पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.         

SSC CHSL Tier-1 2023 ओवरव्यू : 

          भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 

                            परीक्षा का नाम 

कंबाइंड हायरसेकण्ड्री लेवल (CHSL) 

                              केटेगरी 

सरकारी नौकरी 

                एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम की तारीख  

9 मार्च से 21 मार्च 2021  

          एसएससी सीएचएसएल टियर-1 आंसर की जारी होने की तारीख 

31 मार्च 2023  

      एसएससी सीएचएसएल टियर-1 रिजल्ट जारी होने की तारीख 

मई 2023  

SSC CHSL Tier-1 2023 Marks 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल स्कोर 2023 को चेक कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल टियर -1 के स्कोर को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के तुरंत बाद जारी किया जाएगा। 

 

            SSC CHSL Tier-1 2023 स्कोर कार्ड 

   

        यहाँ क्लिक करें 

 

SSC CHSL Tier-1 2023 Cut off

केटेगरी SSC CHSL 2023 कटऑफ अंक   SSC CHSL 2022 कटऑफ अंक  

अनारक्षित 

131-132

140.18226

ओबीसी  

124-125

140.12370

EWS

119-120

131.40838

SC

109-110

112.86061

ST

99-100

104.78368

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News