SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। उम्मीदवार अपने एसएससी जीडी रिजल्ट और मेरिट लिस्ट PDF देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट (PET/PST) के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे, उनकी सूची भी यहीं जारी की जाएगी।
एसएससी जीडी भर्ती के तहत सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स और एनसीबी में कांस्टेबल और सिपाही के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार रिक्तियों की संख्या 39,481 से बढ़ाकर 53,690 कर दी गई है, जिससे अधिक उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा।
SSC GD Result 2025 Kab Aayega: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कब जारी होगा?
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी होने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिजल्ट जून 2025 में घोषित किया जाएगा। यह परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, कट-ऑफ अंक और मेरिट लिस्ट शामिल होगी। सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट पर जाकर ‘रिजल्ट’ सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां से वे अपनी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय-समय पर एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें, ताकि रिजल्ट घोषित होने पर वे तुरंत आवश्यक कदम उठा सकें।
SSC GD Result 2025 Merit List: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट हाइलाइट्स
इस साल, SSC GD 2025 परीक्षा के लिए 52.69 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया, लेकिन सिर्फ 25.69 लाख ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा में हिस्सा लिया। आमतौर पर SSC परिणाम परीक्षा के 1-2 महीने बाद जारी करता है, लेकिन इस बार परिणाम में ज्यादा देरी हो रही है। SSC GD 2025 का परिणाम पीडीएफ फाइल में जारी होगा, जिसमें मेरिट लिस्ट (रोल नंबर और चुने गए उम्मीदवारों के नाम), राज्य और श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स, और अन्य जानकारी शामिल होगी। उम्मीदवार एसएससी जीडी रिजल्ट 2025, मेरिट लिस्ट से संबंधित सभी हाइलाइट्स नीचे दी तालिका में देखें।
संस्था | स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) |
पद | जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (General Duty Constable) |
परीक्षा का नाम | कांस्टेबल (GD) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), NIA, SSF, और असम राइफल्स (GD) परीक्षा, 2025 |
रिक्त पद | 53,690 |
SSC GD परिणाम 2025 | जून 2025 |
SSC GD परीक्षा तिथि | 4-7 फरवरी, 10-13 फरवरी, 17-21 फरवरी, 25 फरवरी 2025 |
अधिकारिक वेबसाइट | www.ssc.gov.in |
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
उम्मीदवार अपने SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ़ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट शामिल होगी।
- वेबसाइट पर जाएं: ssc.gov.in पर जाएं।
- रिजल्ट सेक्शन खोलें: होमपेज पर 'Results' टैब पर क्लिक करें।
- संबंधित लिंक पर क्लिक करें: "Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2025: List of Candidates Qualified for PET/PST" लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पीडीएफ़ डाउनलोड करें: पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर या नाम खोजें।
- प्रिंट आउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लें।
SSC GD Result: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): 4 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई।
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST): CBT में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आयोजित होंगे।
- मेरिट लिस्ट: उम्मीदवारों की प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation