SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 किसी भी समय जारी किया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुस्सर एसएससी ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब किसी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. अंतिम रिक्ति सूची के अनुसार, एसएससी जीडी परीक्षा का रिजल्ट अब कुल 46617 रिक्तियों के लिए जारी होगा, जिनमें से 12076 बीएसएफ के लिए, 13632 सीआईएसएफ के लिए, 9410 सीआरपीएफ के लिए, 1926 एसएसबी के लिए, 6287 आईटीबीपी के लिए, 2990 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए हैं। पहले ये रिजल्ट 26 हजार रिक्तियों के लिए जारी होना था.
कब आएगा एसएससी जीडी का रिजल्ट ?
मीडिया में चल रहीं ख़बरों की मानें तो एसएससी जीडी का रिजल्ट अगले 3-4 दिन के अन्दर कभी भी जारी हो सकता है. हालांकि एसएससी ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. एसएससी जीडी परीक्षा को हुए लगभग 3 माह का समय बीत चुका है.
कैसे होगा एसएससी जीडी में अंतिम चयन?
इस भर्ती अभियान के अगले चरण में, चयनित उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होंगे। इन दौरों का विवरण बाद में साझा किया जाएगा।
एसएससी जीडी रिजल्ट कैसे देखें ?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें।
चरण 3: 'SSC GD रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: चयनित उम्मीदवारों और उनके रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी।
चरण 5: अपना रोल नंबर, नाम और योग्यता स्थिति जांचें।
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को सेव और डाउनलोड करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation