एसएससी-एनआर ने केमिकल असिस्टेंट सहित अन्य 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 24 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2017
रिक्ति विवरण
- कैमिकल असिस्टेंट- 167 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट (हिंदी): 01 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (मैकेनिकल): 01 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): 01 पद
- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, रीजनल लैंग्वेज के लिए : 07 पद
- वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर : 01 पद
- सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट : 02 पद
- इन्वेस्टिगेटर (भाषा): 02 पद
- टेक्नीकल क्लर्क (इकोनॉमिक्स): 01 पद
- जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट : 07 पद
- जूनियर एनालिस्ट : 01 पद
- सब एडिटर (हिंदी): 01 पद
- कंजरवेशन असिस्टेंट : 06 पद
- लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट : 01 पद
- रिसर्च असिस्टेंट (पर्यावरण): 03 पद
- रिसर्च असिस्टेंट (एनवायरमेंट): 01 पद
- सीनियर जिओओग्राफर : 01 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क: 01 पद
- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (हिंदी) और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (रीजनल लैंग्वेज-तेलगु): 02 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (जीसीएस कैडर, नॉन-गजटेड): 03 पद
- सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर): 12 पद
- स्टॉकमैन: 01 पद
- असिस्टेंट (लेखा और सांख्यिकी): 03 पद
- इन्वेस्टिगेटर (एसएस) ग्रेड-I: 04 पद
- असिस्टेंट आर्कियोलोजि: 12 पद
- असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेन्स : 01 पद
- सीनियर ट्रांसलेटर (हिंदी): 01 पद
पात्रता मानदंड:
सभी पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट http://ssconline.nic.in के माध्यम से 24 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation