Top 7 Creative Teachers' Day Gift Ideas for College Students: 5 सितम्बर को देश टीचर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहा है. सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र इस दिन को अपने टीचर, प्रोफेसर के लिए यादगार बनाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहें हैं. स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को बेहतरीन से बेहतरीन गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. यहाँ हम आपकी सुविधा के लिए गिफ्ट की वो लिस्ट शेयर कर रहें हैं जिन्हें देकर आप अपने टीचर्स को न केवल खुश कर सकते हैं बल्कि उनके लिए इस दिन को खास बना सकते हैं.
Teachers' Day 2024 Gift Ideas for College Students: टॉप 7 गिफ्ट लिस्ट यहाँ चेक कर सकते हैं-
लाफिंग बुद्धा: आप अपने टीचर्स को लाफिंग बुद्धा का एक स्टैचू भी गिफ्ट कर सकते हैं. फेंगशुई के हिसाब से लाफिंग बुद्धा देना काफी शुभ माना जाता है और कॉलेज के स्टूडेंट्स से एक डिसेंट गिफ्ट की उम्मीद की जाती है जिसके लिए लाफिंग बुद्धा एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. ये गिफ्ट आप अपने मेल और फीमेल दोनों ही टीचर को दे सकते हैं.
हैण्ड बैग: यदि आपकी टीचर एक फीमेल है तो आप अपने टीचर को किसी भी कंपनी का हैण्ड बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप ये बैग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि अभी सभी बड़ी कंपनीयों के प्रोडक्ट पर इस समय अच्छा ऑफर भी चल रहा है जिसमें आप एक अच्छा हैण्ड बैग ले सकते हैं.
Personalised Gifts: आप अपने टीचर को एक पर्सनलाईजड गिफ्ट भी सकते हैं. जैसे उन्हें एक कॉफ़ी मग जिसमें आप एक अच्छा सा मैसेज या उनकी फोटो भी बनवा सकते हैं. या आप उन्हें एक हैण्ड मेड पेंटिंग या उन्हें जरुरी सामना रखने के लिए एक बॉक्स जिनमें पेन, नोट्स और अन्य आवश्यक वस्तुएं रखी जा सकें दे सकते हैं.
प्लांट: आप अपनी टीचर को एक इनडोर प्लांट जैसे मनी प्लांट, बम्बो प्लांट, जेड प्लांट, ज़ेबरा प्लांट, एलो और पोनीटेल पाम, फिलोडेंड्रोन, सक्सुलेंट्स, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट आदि भी टीचर्स को दिए जा सकते हैं.
किताबें: आप अपने टीचर को उनके पसंदीदा लेखक की कोई किताब या किताबों का कलेक्शन भी दे सकते हैं. इसके साथ ही आप उनके विषय क्षेत्र या इंटरेस्ट से संबंधित पुस्तकें भी दें सकते हैं। ऐसा शीर्षक चुनें जो उनकी रुचियों से मेल खाता हो। आप उन्हें स्टेशनरी का सामान जैसे ड्राई-इरेज़ मार्कर, स्टाइलिश प्लानर या संगठनात्मक उपकरण जैसी उच्च गुणवत्ता वाली आपूर्ति बहुत उपयोगी हो सकती है। शिक्षक अक्सर कक्षा सामग्री पर अपना पैसा खर्च करते हैं, इसलिए इस तरह का उपहार व्यावहारिक और सराहनीय दोनों हो सकता है।
गिफ्ट कार्ड: आप अपने टीचर को एक अच्छे मैसेज का गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं. ये कार्ड आप हैण्ड मेड भी दे सकते हैं या आप इसे किसी शॉप या ऑनलाइन भी ले सकते हैं. कार्ड में टीचर की प्रशंसा, उनके कार्य और उनकी मेहनत से जुड़े एक अच्छे मैसेज का भी उल्लेख कर सकते हैं.
ग्रुप गिफ्ट: आप अपने फ्रेंड्स या क्लासमेट के साथ मिलकर भी एक ग्रुप गिफ्ट दे सकते हैं. इसमें आप अपने बजट के अनुसार. कोई बैड शीट, वास, कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम, क्रोकरी या घर के काम की कोई वस्तु भी दे सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation