SBI PO 2018 परीक्षा जून के माह में होने की सम्भावना है। SBI PO परीक्षा की तैयारी करते समय यह आवश्यक है कि आपका दिमाग संतुलित हो तथा मन शांत हो तभी आप अपनी तैयारी पर फोकस कर पाएंगे। इस लेख में, हम SBI PO जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रैक करने के लिए आवश्यक मनोदृष्टि अर्थात एटीट्यूड के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
SBI PO 2018 में सफलता के लिए आपका दृष्टिकोण क्या होना चाहिए?
SBI PO परीक्षा केवल आपके ज्ञान का ही परीक्षण नहीं है बल्कि यह आपके धैर्य का भी परीक्षण है। ये परीक्षा आपको कई तरह की चुनौतिया देती है और इन चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको ज्ञान के साथ-साथ मानसिक शक्ति की भी आवश्यकता होती है। परीक्षा की तैयारी के इस तनावपूर्ण चरण के दौरान अपने दिमाग को संतुलित रखने के लिए हम यहां कुछ युक्तियाँ बता रहे हैं।
SBI PO परीक्षा की तैयारी अन्य परीक्षाओं में आपकी सहायता कैसे करेगी?
सकारात्मक रहें
परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद, हमेशा सकारात्मक रहें और सकारात्मक चीजों के बारे में सोचने की कोशिश करें जैसे सोंचे कि आप समय पर परीक्षा कक्ष में पहुंच गये, आपने आसानी से सीट प्राप्त कर ली और बिना किसी मानसिक तनाव के आपने प्रश्नों को हल करना शुरू किया, समय पर अपना प्रश्न-पत्र समाप्त किया और आपने अधिकतर प्रश्नों के सही जवाब दिए।
आत्मविश्वास
सकारात्मकता के बाद परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक रूप से सशक्त रहने के लिए दूसरी युक्ति आत्मविश्वास है। आत्मविश्वास किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक है आपको आत्मविश्वासी होना चाहिए और हमेशा यह सोचिये कि 'मैं इस परीक्षा को क्रैक कर सकता हूं'। आपको तैयारी के दौरान दिन में कई बार यह कथन दोहराना चाहिए। नकारात्मक विचारों से दूर रहे और यह कभी न सोचे कि 'मैं ऐसी मुश्किल परीक्षा कभी भी नहीं क्रैक कर सकता हूं'।
“आपकी ताकत आपके विचारो में है, इसीलिए हमेशा जागते रहिये। - Rhonda Byrne
परीक्षा के सकारात्मक पहलुओं पर विचार करें
आपको परीक्षा के सकारात्मक पहलुओं पर विचार करना चाहिए यह आपको परीक्षा की तैयारी के लिए सदैव उत्साहित रखेगा। एक परीक्षा आपको अपने ज्ञान का उपयोग करने का मौका तो देती है और साथ में आपको एक लक्ष्य भी प्रदान करती है। जीवन में किसी भी प्रकार की सफलता के लिए लक्ष्य का होना अति आवश्यक है। इसके अलावा परीक्षा के माध्यम से आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता हैं। आपको यह सोचना चाहिए कि SBI PO परीक्षा में आपकी सफलता आपके जीवन के साथ-साथ आपके परिवारजनों के जीवन को भी प्रभावित करेगी। इस तरह के विचार हमेशा आपको परीक्षा की तैयारी के दौरान उत्साहित रखेगे।
नकारात्मक विचार वाले व्यक्तियों से दूर रहें
आपके चारों ओर कई तरह के लोग होते हैं उनमे से कुछ ऐसे भी होंगे जो नकारात्मक चीजें बोलकर आपकी महत्वाकांक्षाओं को कम करने की कोशिश करेंगे। लेकिन हमेशा यह याद रखें कि केवल आप ही अपनी क्षमता को समझ सकते है; अतः ऐसे व्यक्तियों से दूर रहें। ऐसे दोस्तों के साथ समय जो परीक्षा को क्रैक करने के बारे में सकारात्मक हैं। उनके साथ परीक्षा की तैयारी की रणनीति आदि पर चर्चा करें।
SBI PO परीक्षा 2018 की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल
रीविजन करे
रीविजन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। यदि आप अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं, तो आप परीक्षा देने और सफ़ल होने के बारे में आश्वस्त होंगे। परीक्षा की तैयारी के दौरान उत्साहित रहना, परीक्षा में सफल होने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि परीक्षा की तैयारी ही भविष्य में आपकी सफ़लता सुनिश्चित करेगा। अतः जितनी बार संभव हो सिलेबस को रीवाइज करे ताकि आप परीक्षा में पूछे जा सकने वाले किसी भी प्रकार के प्रश्न को हल करने में सक्षम हो।
प्रैक्टिस, प्रैक्टिस और प्रैक्टिस
प्रैक्टिस किसी भी व्यक्ति को परफेक्ट बनाता है और यह कथन सभी परीक्षाओ पर लागू होता है। सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ नियमित प्रैक्टिस परीक्षा को क्रैक करने के लिए अति आवश्यक है। अन्यथा, आप केवल आत्मविश्वास के साथ परीक्षा क्रैक नहीं कर सकते इसलिए जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।
एक परीक्षा आपके ज्ञान के अलावा कई अन्य चीजों का भी परीक्षण है जागरण जोश की बैंकिंग टीम, सिलेबस के अलावा परीक्षा के अन्य पहलुओ से आपको अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी की रणनीति और शॉर्टकट ट्रिक्स के बारे में हमने पहले के लेखों में कई बार चर्चा की है लेकिन यहाँ हम SBI PO जैसी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सही मनोदृष्टि अर्थात एटीट्यूड पर चर्चा की है। अतः अच्छे से सही मनोदृष्टि अर्थात एटीट्यूड के परीक्षा की तैयारी करे; सफलता आपकी होगी।
शुभकामनाएं!!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation