नौकरी, की बात आते ही युवाओं के मन में सबसे पहले सरकारी नौकरी का ही ख्याल आता है, आए भी क्यों न आजकल सरकारी नौकरी तनाव मुक्त, सुविधा युक्त और अधिक सैलरी देने वाली जो हो गई हैं. भला कौन नहीं चाहेगा आराम दायक नौकरी. सातवाँ वेतन आयोग लागू किए जाने के बाद अब सरकारी नौकरियों में मोटी तनख्वाह की भी कमी नहीं है. आइए आज हम बात करते हैं टॉप 10 ऐसी सरकारी नौकरियों की, जिनकी सैलरी प्रतिमाह लाखों में है.
अधिकांश सरकारी नौकरी शीर्षतम सुविधाओं के साथ आकर्षक वेतन प्रदान करती है. सरकारी संगठन में कार्य करना किसी की प्रतिष्ठा का स्तर बढ़ा देता है. विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए उनकी योग्यता के अनुसार कई तरह के सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध होते हैं. इन सरकारी नौकरियों की मुख्य विशेषताओं में उच्च वेतन स्लैब, काम में लचीलापन, नौकरी की सुरक्षा और सेवानिवृत्ति के बाद सुविधाएं शामिल हैं.
देश में सूचना प्रौद्योगिकी के उदय के बाद सरकारी नौकरियों का क्रेज थोड़ा कम हुआ था. वह दौर था जब निजी क्षेत्र की नौकरियों में मोटा पैकेज मिलता था. यही वजह थी कि उन दिनों युवा सरकारी नौकरियों पर प्राइवेट नौकरी को तरजीह दे रहे थे, किन्तु अब परिस्थितिया बदल गईं हैं. अब एक बार फिर युवाओं की प्राथमिकता में सरकारी नौकरी है. इंजीनियरिंग अच्छे मार्क्स से पास करने के बाद सरकारी नौकरी जैसे बैंक, रेलवे, केंद्रीय सरकार की कोई अन्य जॉब या सरकारी जॉब्स के लिए युवाओं का संघर्ष करना सरकारी नौकरी के क्रेज को दर्शाता है. सरकारी क्षेत्र में कुछ ऐसी नौकरियां भी जहाँ सुविधा और मोटी तनख्वाह के अलावा रुतबा भी है.
भारत में आज भी सरकारी जॉब का महत्त्व कम नहीं हुआ है और समाज की दृष्टि से देखें तो सरकारी नौकरी से बढ़िया कुछ है भी नहीं. जॉब सिक्योरिटी के साथ-साथ अलग-अलग पर्क्स और बेनेफिट्स तो मिलते हैं ही, साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी सुरक्षा का एहसास देती है. कई विभागों में तो आजकल पेंशन ही इतनी मिलती है जितनी किसी प्राइवेट कम्पनी में तनख्वाह. तो ऐसे में कोई भी किस क्षेत्र में नौकरी करना पसंद करेगा जाहिर है सरकारी नौकरी ही पहली पसंद होगी. तो आइए यदि इस चीज को लेकर आप कन्फ्यूज्ड हैं तो कन्फ्यूजन को दूर करने में हम जागरण जोश टीम आपकी किसी हद मदद कर सकती है.
सिविल सर्विस ऑफिसर-
सिविल सर्विस की नौकरियां देश में सबसे प्रतिष्ठित और गरिमामय मानी जाती है. IAS IPS, IFS, IRS और PCS आदि की परीक्षा पास करने वालों को ही इस नौकरी में जाने का मौका मिलता है. दूसरी सरकारी नौकरियों से अलग सिविल सर्विस की नौकरी करने वालों को सैलरी तो अच्छी मिलती ही है साथ ही इन्हें विशेष सुविधाएँ भी सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं. इनको घर, गाड़ी, ड्राइवर, बिजली और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. सरकारी नौकरशाह कई बार तो सरकार की जरूरत बन जाते हैं. एक आईएएस अधिकारी को 50 हजार से 2.70 लाख रुपये प्रति महीने तनख्वाह मिलती है, इसके अलावा विभिन्न तरह के भत्ते भी मिलते हैं.
न्यायायिक सेवा-
आजकल न्यायायिक सेवाओं का भी खासा क्रेज है. उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों का वेतन बढ़ाने से संबंधित विधेयक पास हो जाने के बाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन 90 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए, न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का वेतन भी 90 हजार रुपए से ढाई लाख रुपए और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों का वेतन 80 हजार रुपए से बढ़ाकर सवा दो लाख रुपए करने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा न्यायाधीशों को मकान किराया भत्ता, सत्कार भत्ता और पेंशन तथा कुटुंब पेंशन की राशि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप देने का प्रस्ताव है.
पीएसयू की नौकरी-
सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी में पीएसयू क्षेत्र की नौकरी भी बेस्ट मानी जाती है. महारत्न और नवरत्न कंपनियों जैसे बीएचईएल, ओएनजीसी, आईओसी आदि में नौकरी करने वालों को घर और मेडिकल की सुविधओं के साथ-साथ मोटी सैलरी भी मिलती है. इसके लिए आपको गेट की परीक्षा पास करनी होती है. कोल इंडिया लिमिटेड जैसी पीएसयू क्षेत्र की कंपनी अपने यहां काम करने वालों को औसतन सालाना 10 से 12 लाख रुपये की सैलरी देता है. पीएसयू क्षेत्र की नौकरियों में चयनित कर्मचारियों को 40000-150000/- रूपए आपकी पोस्ट के अनुसार प्राप्त होते है. वहीं इंडियन ऑयल कॉपरेशन अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को औसतन 8 से 9 लाख रुपये सालाना की सैलरी देता है. साथ ही कर्मचारियों को एकोमोडेशन, मेडिकल और कई अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है. इनके अलावा आपको खाने पीने के लिए कैंटीन में सब्सिडी दी जाती है. ट्रेवल पर पेट्रोल भत्ते आदि भी दिए जाते है.
प्रोफेसर-
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को हमारी संस्कृति में काफी सम्मान दिया जाता है. इस नौकरी की खासियत यह है कि आप इसके माध्यम से समाज में लोगों को शिक्षित करते हैं, जो एक आधुनिक समाज की सर्वप्रथम आवश्यकता है. हमारे देश में हर स्तर पर शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया जाता है. यदि आप देश के IIT, IIM, JNU जैसे बड़े इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं तो आपको मिलने वाला सम्मान खुद ही बढ़ जाता है. इन पदों के लिए आपको IIT, PH.D, NET आदि जैसी परीक्षा पास करनी होती है. सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की सैलरी भी निजी क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की तुलना कहीं ज्यादा होती है. एक सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की औसतन सैलरी 80 से 90 हजार रुपये के मध्य होती है. चयनित उम्मीदवारों को उनके पदों के आधार पर 40000-160000/- तक महीना वेतन दिया जाता है.
डिफेंस सेक्टर-
डिफेंस सेक्टर में नौकरी न आपको अच्छा वेतन और सुविधाएं प्रदान करती है वहीं आपकी आने वाली पीढ़ी को भी सम्मान के साथ-साथ अन्य सुविधाएं देती हैं. इसकी ड्रेस इस सेक्टर में काम करने वालों की एक अलग ही पहचान बनाती है. डिफेंस सेक्टर में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स को आते हैं. इसमे अधिकारी स्तर की नियुक्ति (NDA, CDS) के माध्यम से की जाती है. चयनित ऑफिसर्स को 50000-100000/- रूपए महीना वेतन मिलता है, सैलरी से इतर उन्हें अच्छा ग्रेड पे भी प्रदान किया जाता है और कई अन्य सुविधाएं भी. यहां पर सैलरी मुख्य रूप से आप की पोस्ट पर निर्भर करती है. देश की सेवा का जुनून रखने वाले लोग इस नौकरी को सबसे पहले चुनते हैं. इस नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद आप दूसरी नौकरी भी ज्वाइन कर सकते हैं. डिफेंस ऑफिसर जॉब में अच्छा लाइफ स्टाइल खुद ब खुद सम्मिलित हो जाता है. साथ ही इस जॉब में दूसरे जॉब की तरह ही बेहतर सैलरी पैकेज मिलता है.
डॉक्टर-
डॉक्टर का नाम आते ही किसी भी इंसान के मन में दो तश्वीर उभरती हैं एक तो आजकल के पेशेवर डॉक्टर. दूसरे वह जो वास्तव में समाज सेवा के उद्देश्य से इस पेशे में आए, ऐसे डॉक्टर को लोग भगवान तो नहीं, किन्तु परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर भगवान से कम भी नहीं मानते. एम्स और अन्य सरकारी अस्पतालों में नौकरी करने वाले डॉक्टरों की सैलरी भी दूसरे सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से ज्यादा होती है. इसके लिए आपको एम.बी.बी.एस, एम.डी, पीजी डिग्री पास करनी होती है. यदि आपकी रूचि किसी भी तरह से समाज सेवा करना है तो यह पेशा गरीबों की सेवा करने का भी मौका प्रदान करता है. इंटर्नशिप करने वाले नए डॉक्टरों को भी हर महीने 15 से 20 हजार रुपये मिलते हैं. भारत में डॉक्टर की सैलरी लगभग 100000-200000/- महीना होती है और यदि आपकी पोस्टिंग किसी गांव में होती है तो आपको सरकार 25 से 50% वेतन ज्यादा देती है. इस नौकरी में भी अनुभव और पद बढ़ने के साथ सैलरी में इजाफा होता है.
वैज्ञानिक-
देश में वैज्ञानिकों की सैलरी भी लाखों में होती है. यह पेशा न केवल देश सेवा बल्कि मानवता के लिए भी बहुत कुछ करने का आवसर प्रदान करता है. इस नौकरी के तहत प्रारंभिक नौकरी करने वाले एस एंड एसडी ग्रेड में औसतन 60 हजार रुपये महीने की सैलरी पाते हैं. वैज्ञानिको का बेसिक वेतन 40000/- रु. होता है और ये पोस्ट और प्रोमोशन के आधार पर बढ़ता जाता है. इसके साथ ही साथ उन्हें विभिन्न तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इन्हें अलग-अलग शहर में रहते हुए उसी तरह से आवास किराया भत्ता भी मिलता है. इनके अलावा इनको 7000- 10000/- तक ट्रांसपोर्ट भत्ता मिलता है. कैंटीन में फ्री का खाना मिलता है. स्तर और अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी में भी समय दर समय बढ़ोतरी होती है.
रेलवे-
भारत में इंजीनियरिंग की डिग्री करने के बाद भी आपको मोटी तनख्वाह की नौकरी करने के बहुत सारे अवसर मिलते हैं. यदि आप एक इंजीनियर हैं, तो रेलवे इंजीनियर बनना सर्वोत्तम कैरियर विकल्प है. रेलवे इंजीनियरों को भारत सरकार द्वारा शानदार घर और विभिन्न अन्य लाभ प्रदत्त किए जाते हैं. रेलवे इंजीनियर के पद के तहत काम का दबाव मैनेजमेंट टाइप होता है. इनकी मासिक आय 70000-150000/- लाख होती है. इसके अतिरिक्त स्टेशन मास्टर, ट्रेफिक अपरेंटिस, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस आदि विशेष महत्त्वपूर्ण हैं. देश में राज्य के विभिन्न बिजली बोर्ड के अलावा अन्य अनेक संगठन भी मोटी तनख्वाह के साथ अनेक तरह की सुविधाएं इंजीनियर पदों के अधिकारीयों को प्रदान करते हैं.
भारत के लगभग 60% युवा इंजीनियरिंग फील्ड में है. भारत में सबसे ज्यादा सरकारी औऱ गैर सरकारी कॉलेज भी इंजीनियरिंग के हैं. सबसे ज्यादा रेलवे इंजीनियर को ऊचा माना जाता है.
बैंकिंग सेक्टर-
देशभर की सबसे बेस्ट जॉब्स में से एक बैंकिंग सेक्टर की जॉब भी मानी जाती है और अगर जॉब सरकारी बैंक की हो तो बात ही अलग है. अच्छी सैलरी और छुट्टियों के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी और पेंशन भी मिलती है. RBI असिस्टेंट, IBPS या SBI प्रोबशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अधिकारी सालाना ढाई लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं क्लेरिकल लेवल के अधिकारी 3 लाख रुपए से ज्यादा सालाना कमा सकते हैं.
पैरा मिलिट्री और पुलिस विभाग-
देश के प्रत्येक राज्य में अलग-अलग पुलिस सेवा का प्रावधान है. समस्त राज्यों की पुलिस सेवा में कई लाख पुलिसकर्मी कार्य करते हैं. अगर पैरा मिलिट्री फोर्सेस की बात करें तो देश में कई ऐसे संगठनों का नाम लिया जा सकता है. इनमें प्रमुख रूप से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, पीएसी, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स आदि का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है. पैरा मिलिट्री फोर्सेस में असिस्टेंट कमांडेंट और राज्य पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर के पद सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं.
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के तहत जॉब-
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा देश भर में काफी महत्त्वपूर्ण है. इस परीक्षा के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग गैर राजपत्रित पदों के लिए समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ अभ्यर्थियों की भर्ती करता है. अंतिम रूप से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में नियुक्ति का अवसर प्रदान किया जाता है. इसके तहत विभिन्न पद जैसे असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (केंद्रीय सचिवालय), असिस्टेंट (केंद्रीय सतर्कता), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (इंटेलीजेंस ब्यूरो), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (विदेशी मामले), असिस्टेंट सेक्श्न ऑफिसर (रेलवे), असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर (C और AG के तहत), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (AFHQ), आयकर इंस्पेसक्टर (CBDT), इंस्पेक्टर (केन्द्रीय आबकारी), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), इंस्पेक्टर (परीक्षक), असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर (राजस्व विभाग), सब-इंस्पेसक्टेर (CBI), पोस्ट इंस्पेक्टर (डाक विभाग), डिवीजनल अकाउंटेंट, जूनियर सांख्यि्की अधिकारी (सांख्यिकी), इंस्पेरक्टर (नार्कोटिक्स), ऑडिटर, सब-इंस्पेक्टर (NIA) विशेष महत्त्वपूर्ण हैं.
सरकारी नौकरी सुख-सुविधा और सुरक्षित भविष्य और समाज सेवा के लिए उपयुक्त है, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में कई गुना तरक्की करने के लिए निजी क्षेत्र भी कम उपयुक्त नहीं है. कुछ ऐसी नौकरियों के नाम जो प्राइवेट सेक्टर में लाखों का पैकेज देती है. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर, सोल्यूशन आर्किटेक्ट, एनालिटिक्स मैनजर, आईटी मैनेजर, प्रॉडक्ट मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट, सिक्योरिटी इंजीनियर, क्वालिटी मैनेजर, कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर हैं.
सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को सरकार द्वार मंजूर किए जाने के बाद एक बार फिर सरकारी और निजी नौकरियों को लेकर बहस सार्वजनिक हो गई है. जागरण टीम के अनुसार भारत में शीर्ष 10 सरकारी नौकरियों की सूची दी गई है, यह सूची अभ्यर्थी के विचारों के अनुसार बदल भी सकती है अतः इसका कोई निश्चित पैमाना भी निर्धारित नहीं किया जा सकता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation