वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं उनके लिए हम इस सप्ताह सरकारी संगठनों द्वारा जारी टॉप 10 सरकारी नौकरी अधिसूचनायें लाये हैं. संगठनों के महत्त्व एवं पदों की संख्या के हिसाब से ये 10 सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अधिसूचनाएं हैं.
इस सप्ताह के टॉप 10 सरकारी नौकरीयों में SSC, HPSC, HAL, SBI जैसे सरकारी संगठनों द्वारा जारी नौकरी अधिसूचनाएं शामिल है.
इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीआरबी) तमिलनाडु ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशनल डायरेक्टर के 1663 रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 30 मई 2017 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने काउंसलर के 272 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 3 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 08 जून 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
केरल डाक सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैसे उम्मीदवार जो एम्स में नौकरी करने के इच्छुक है उनके लिए भी इस सप्ताह अवसर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), भुवनेश्वर, ओडिशा ने स्टाफ नर्स, तकनीकी सहायक और अन्य 1217 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 28 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ साथ सप्ताह के टॉप 10 सरकारी नौकरी में शामिल अन्य नौकरियों से सम्बंधित अन्य जानकारियां जैसे आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
- 1600+ पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
- SSC मध्य क्षेत्र ने जूनियर इंजीनियर समेत 113 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, जल्द करें आवेदन
- हरियाणा में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की 180 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- प. बंगाल में ग्रुप-डी(ड्राईवर, मजदूर एवं अन्य) समेत 175 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- डाक विभाग में नौकरी: 1000+ ग्रामीण डाक सेवक की वेकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
- एसएससीएनआर द्वारा अकाउंटेंट सहित 200 पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
- एम्स, भुवनेश्वर में नर्स, तकनीकी सहायक एवं अन्य 1217 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन
- RBI में ऑफिसर ग्रेड-बी पदों की 161 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- SSCKKR में जूनियर इंजीनियर और अन्य 183 पदों के लिए निकली वेकेंसी
- शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में काउंसलर के 272 के लिए निकली वेकेंसी, 3 जून तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation