आज के दिन अर्थात 9 अगस्त 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की अगर हम चर्चा करें तो DSSSB, SCCL, UPSC, कैनरा बैंक और मिजोरम PSC जैसे प्रतिष्ठित सरकारी संगठनों ने 15500+ विभिन्न पदों के लिए जॉब अधिसूचनायें जारी की हैं.
इच्छुक उम्मीदवार इन सभी 15500+ जॉब्स के लिए आज हमारे जागरण जोश पोर्टल पर आसानी से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आज जिन पदों के लिए आवेदन भेजे जा सकते हैं उनमें टीचर, पटवारी, इंजीनियर, भारतीय सेना में अधिकारी, प्रोबेशनरी असिस्टेंट और असिस्टेंट के पद प्रमुख हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), अखिल भारतीय स्तर पर CDS एग्जाम आयोजित करने के लिए तैयार है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 08 सितंबर 2017 को समाप्त हो जाएगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही इस परीक्षा के लिए आसानी से अपने आवेदन भेज सकते हैं. इसी तरह, सिंगरेनी कोलियरिज़ कंपनी लिमिटेड में 665 बदली वर्कर के पदों पर भर्ती होगी. ऐसी बड़ी नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2017 है. इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार ने एसएससी अवश्य पास की हो.
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक देख सकते हैं:
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस; 15050+ टीचर, पटवारी, इंजीनियर सहित अन्य पद
10वीं पास के लिए 650+ जॉब्स: 2 सितम्बर के पहले करें आवेदन
UPSC ने जारी किया CDS परीक्षा का नोटिफिकेशन; आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में ऑफिसर बनने का मौका
केनरा बैंक में प्रोबेशनरी असिस्टेंट की निकली है वेकेंसी, 14 अगस्त तक करें आवेदन
मिजोरम PSC ने असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation