सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है उत्तम अवसर. विभिन्न संगठनों रेलवे, ईएसआईसी, एचएसएससी एवं अन्य में निकाली गई 16,650+ नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न संगठनों में स्पेशलिस्ट, अपरेंटिस, इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आज 27 दिसम्बर 2018 को 16,650+ बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
यह भर्ती विभिन्न सम्मानित पदों स्पेशलिस्ट, अपरेंटिस, इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर एवं अन्य पर हैं. इन ढेरों वेकेंसी के लिए युवा तत्काल अप्लाई कर सकते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त करने के सपने को शीघ्र साकार कर सकते हैं.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (ESIC) नई दिल्ली ने स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 2646 रिक्त पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना संख्या (05/2018) पर 1006 पद (06/2018) पर 867 और (07/2018) पर 773 पदों की भर्ती की जानी है. यह भर्ती इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों पर की जानी है. उम्मीदवारों को हरियाणा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और कॉर्प में नियुक्त किया जाएगा. एचएसएससी भर्ती 2019 के माध्यम से उम्मीदवार 2646 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल, hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. रेलवे के विभिन्न मण्डलों के अलग - अलग विभागों में कुल 2231 पद रिक्त हैं. जबलपुर मण्डल में कुल 1273 और कोटा मंडल में 958 पद हैं. जिन पर मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जानी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. TNPSC द्वारा असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के 580 रिक्त पदों को भरा जाना है. उम्मीदवार आवेदन आयोग के वेबसाइट www.tnpsc.gov.in या www.tnpscexams.net या www.tnpscexams.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन & रिसर्च ने ग्रुप बी एवं ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आज 28 दिसम्बर 2018 को घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए उम्मीदवार निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ESIC, नई दिल्ली भर्ती 2019: स्पेशलिस्ट के 329 पदों की अधिसूचना जारी
हरियाणा एसएससी (HSSC) भर्ती 2019: इंस्ट्रक्टर और 2646 अन्य पदों की अधिसूचना जारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation