हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के युवा एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी परीक्षा देने के अवसर भी सीमित होते हैं. सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 30 मार्च 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –
पोस्टल विभाग ने ओडिशा सर्किल के अंतर्गत ग्राम डाक सेवकों की 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 26 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं.
यह मौका वैसे उम्मीदवारों के लिए काफी खास है जो सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे हैं और सबसे खास बात यह है की इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास है. जाहिर है कि मैट्रिक पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर पोस्ट ऑफिस विभाग का हिस्सा बन अपना करिअर बना सकते हैं.
राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल), कोलकाता ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट) स्केल- I के 205 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
सीसीएस विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों में फैकल्टी के पदों पर भर्ती कर रहा है. योग्य उम्मीदवार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के 32 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2017 है.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने फील्ड सर्वेयर-सह-इंसेक्ट कलेक्टर, फील्ड वर्कर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 8 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर 6 माह में नवीकरणीय होगी जो कि आवश्यकताओं और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर होगी.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) गंजम ने विभिन्न खंडों में वार्डन और अन्य 9 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद एक विशिष्ट अवधि के लिए पूर्णत: अस्थायी आधार पर हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां - 30 मार्च, 2017
पोस्टल डिपार्टमेंट में 1000 ग्राम डाक सेवकों की भर्ती शुरू, 10 वीं पास करें आवेदन
एनआईसीएल, कोलकाता में प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट्स) स्केल- I के 205 पदों के लिए वेकेंसी
सीसीएस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य 32 पदों के लिए निकली वेकेंसी
बीएचयू में 16 फील्ड सर्वेयर एवं अन्य पदों के लिए वेकेंसी
10वीं पास है तो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बनें वार्डन, 15 अप्रैल के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation