सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास है जहाँ उनके लिए 5800+ रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. जी हाँ, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 5532 पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके अतिरिक्त गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (जीएसएसएसबी), हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. शिमला सहित अन्य संगठनों ने भी कई पदों पर रिक्तियों का घोषणा किया है. इन पदों के लिए आप अपना आवेदन समय रहते भेज सकते हैं अन्यथा आप इतने बड़े अवसर से वंचित हो सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 5532 पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2017 तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (जीएसएसएसबी) ने क्लर्क और सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टर के 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 07 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. शिमला ने अपरेंटिस क्लर्क के 113 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार एचपी बोर्ड की वेबसाइट http://www.hpbose.org पर 9 फरवरी, 2017 (आधी रात) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (एइइएस)ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर,स्पेशल एजुकेटर सहित अन्य 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 18 फ़रवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद (एनआईए) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और लेक्चरर के 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर अर्थात 14 मार्च 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन
गुजरात एसएसएसबी में निकली क्लर्क सहित अन्य 127 पदों पर वेकेंसी, ग्रेजुएट के लिए मौका
हि. प्र. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. में निकले अपरेंटिस क्लर्क के 113 पद
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 63 पदों पर वेकेंसी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद में निकली है 27 फैकल्टी पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation