हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 5532 पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार अब 10 मार्च, 2017 तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन नं .: 01/ 2017; प्रकाशन की तिथि- 28.01.2017.
महत्वपूर्ण दिनांक:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 28 जनवरी 2017
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मार्च, 2017 (रात 11.59 बजे तक)
• परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2017 (रात 11.59 बजे तक)
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों का विवरण:
• कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष): 4500 पद
• कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (महिला): 1032 पद
(उम्मीदवार पदों का श्रेणी के अनुसार विभाजन नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.)
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों के लिए वेतनमान:
महिला/ पुरुष कांस्टेबल उम्मीदवार: रु.21700 – लेवल – 3, सेल – I.
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों के लिए आयु सीमा (1.2.2017 को):
महिला/ पुरुष कांस्टेबल उम्मीदवार: 18 – 25 वर्ष.
(सभी अरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों में अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.)
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों के लिए योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10 + 2 पास की हो या समकक्ष योग्यता हो. उम्मीदवार को मेट्रिक तक हिंदी/ संस्कृत जानकारी हो.
शारीरिक मापदंड:
पुरुष उम्मीदवार:
श्रेणी | ऊंचाई | सीना |
सामान्य श्रेणी | 172 सेंटीमीटर | 83 सेंटीमीटर (साँस भरकर 87 सेंटीमीटर ) |
पात्र आरक्षित वर्ग | 169 सेंटीमीटर | 81 सेंटीमीटर (साँस भरकर 85 सेंटीमीटर ) |
महिला उम्मीदवार:
श्रेणी | ऊंचाई |
सामान्य श्रेणी | 160 सेंटीमीटर |
पात्र आरक्षित वर्ग | 157 सेंटीमीटर |
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों के लिए आवेदन शुल्क:
• सामान्य वर्ग: रु.100/- (महिला/ पुरुष उम्मीदवार)
• हरियाणा राज्य के एक्स-सर्विसमैन: शून्य
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी और भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2017 (रात 11.59 बजे तक) है.
HSSC, पंचकूला में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित शारीरिक कौशल परीक्षा (पीएसटी)/ लिखित परीक्षा/ दस्तावेजों की जाँच/ शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएमटी) और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
---
CRPF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन
एयर फोर्स में 62 MTS, स्टोर सुप्रींटेंडेंट एवं अन्य ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास
इंडियन एयर फोर्स में 10वीं पास के लिए जॉब्स: 232 एमटीएस, सफाईवाला एवं अन्य पद, शीघ्र करें आवेदन
नागालैंड में इंडियन आर्मी भर्ती रैली 2017; सैनिक जनरल ड्यूटी और अन्य पदों के करें आवेदन
इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2017: शेड्यूल
---
9545 जॉब्स की अंतिम तिथि होली 2017 के दौरान; SSC, ऑर्डिनेंस, एयर फोर्स, कैनरा बैंक, HAL, ONGC भर्ती
होली में न भूलें 650 रेलवे जॉब्स; फिटर, वेल्डर इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, मशीनिस्ट, आदि, 10वीं पास भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation