इंडियन आर्मी नागालैंड के युवाओं के भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराने जा रही है. राज्य के युवा इंडियन आर्मी भर्ती रैली 2017 के माध्यम से आयोजित होने वाले इन विभिन्न रैली में शामिल होकर इंडियन आर्मी से जुड़ने के अपने को साकार कर सकते हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 12 मई 2017 तक इंडियन आर्मी की आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नागालैंड के युवा जो इंडियन आर्मी में जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इंडियन आर्मी भर्ती रैली 2017 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्न पात्रता मानदंड को पुआ करना होगा. उम्मीदवारों को किसी भी संकाय(कला, वाणिज्य और विज्ञान) से 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए जिसमे कुल 50 प्रतिशत अंक जबकि प्रत्येक विषयों में 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
बीएससी में गणित और अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए. साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इंडियन आर्मी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in के आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती रैली के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 12 मई 2017 है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि : 19 मार्च 2017
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 12 मई 2017
- रैली की तिथि: 18-23 मई 2017
रिक्ति विवरण:
- सैनिक जनरल ड्यूटी
- सैनिक टेक्नीकल / क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्नीकल / नर्सिंग असिस्टेंट
- ट्रेड्स मेन, एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ
- ट्रेड्स मेन, एप्टीट्यूड टेस्ट के बगैर
- ट्रेड्स मेन म्यूजिशियन
आयु सीमा:
01 जुलाई 2016 को उम्र सीमा 23 से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए (उम्मीदवारों को 02 जुलाई 89 और 01 जुलाई 93 दोनों तिथियां शामिल हैं, के बीच जन्म होना चहिये.)
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया दो चरणों वाली परीक्षा पर आधारित होगी. द्वितीय चरण में सिर्फ वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो प्रथम चरण में सफलता प्राप्त करेंगे. दोनों चरणों के बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.
इंडियन आर्मी रैली 2017 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें.
इंडियन आर्मी रैली 2017: कार्यक्रम
---
अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
ग्रेजुएट्स के लिए यहां निकली है 5500+ नौकरियां; सब-इंस्पेक्टर, टीचर सहित अन्य पदों पर वेकेंसी
सेना में शामिल होने का अवसर:1000+ जॉब्स, आतंकियों को नेस्तनाबूद करने में आप भी दे सकते हैं सहयोग
SSC द्वारा 500+ वेकेंसी; असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सहित ग्रुप बी और सी के लिए भर्ती
1600+ पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
MPSC द्वारा 1008 पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए निकली अधिसूचना जारी
8700 सरकारी नौकरी 10वीं पास के लिए; नौसेना डाक विभाग, वायु सेना, HAL आदि में निकली वेकेंसी
एचएएल, एयरक्राफ्ट डिवीजन, नासिक में ट्रेड अपरेंटिस के 500 पदों के लिए निकली वेकेंसी
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में ऑपरेटर (ट्रेड्समैन) व अन्य 173 पदों के लिए निकली वेकेंसी
5000+ जॉब्स की अंतिम तिथि इस हफ्ते: ट्रेड्स मेट, एलडीसी, असिस्टेंट सहित कई अन्य पद
इस सप्ताह (06-12 मई) के रोजगार समाचार के टॉप जॉब्स
दिल्ली में 100+ एडमिनिस्ट्रेटिव/मिनिस्टीरियल जॉब्स, 31 मई के पहले करें आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के 227 पदों के लिए शीघ्र करें आवेदन
----
बनें हिस्सा नेशनल सिक्यूरिटी का: इंटेलीजेंस ब्यूरो एवं रॉ में आप्शंस, योग्यता एवं चयन प्रक्रिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation