सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है उत्तम अवसर. विभिन्न हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र (NHM महाराष्ट्र), पश्चिम बंगाल पुलिस, NRHM, नहरलागुन (अरुणाचल प्रदेश), भारतीय डाक विभाग एवं अन्य में निकाली गई 14900+ नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न संगठनों पीजीटी, मेडिकल ऑफिसर, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, MO, ग्रामीण डाक सेवक एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आज 12 अगस्त 2019 को 14900+ बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य के विभिन्न स्कूलों के लिए 3864 पीजीटी रिक्तियों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in के माध्यम से 05 सितंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र (NHM महाराष्ट्र) ने मेडिकल ऑफिसर नासिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 09, 13, 14 और 19 अगस्त 2019 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने पश्चिम बंगाल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर ऑफ़ (आर्म्ड ब्रांच) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य पुरुष उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं. डब्ल्यूबीपी सब इंस्पेक्टर आवेदन 10 अगस्त से 09 सितंबर 2019 तक उपलब्ध हैं. हालांकि, ऑन लाइन वेस्ट बंगाल पुलिस एप्लिकेशन और / या प्रोसेसिंग फीस जमा करने वाले आवेदक जो यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चालान का उपयोग कर रहे हों ऐसे आवेदकों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2019 है.
NRHM, नहरलागुन (अरुणाचल प्रदेश) ने स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, एमओ और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 20 अगस्त 2019 (शाम 04:00 बजे तक) या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
India Post GDS Recruitment 2019: अगर आप भारतीय डाक विभाग में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं तो आपको डाक विभाग बेहतरीन मौका दे रहा हैं. भारतीय डाक ने असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल एवं पंजाब पोस्ट सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों के पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार वेबसाइट (appost.in/gdsonline) के माध्यम से 4 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, अतः आप भी इस मौके को ना जाने देकर, जल्द से जल्द 10066 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन करें.
HSSC भर्ती 2019: 3864 पीजीटी की वेकेंसी के लिए 5 सितंबर तक करें आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) भर्ती 2019: 303 मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2019: 668 पुलिस सब-इंस्पेक्टर वेकेंसी के लिए ग्रेजुएट कर सकते आवेदन
NRHM, अरुणाचल प्रदेश भर्ती 2019: 98 स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, MO व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation