अगर आपने हरियाणा SSC द्वारा जारी टीचर पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें.आयोग द्वारा जारी 3864 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in के माध्यम आवेदन कर सकते हैं.
इससे पूर्व आयोग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को 26 सितंबर 2019 तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आवेदन शुल्क 30 सितंबर 2019 तक जमा किये जा सकते हैं.
पदों की संख्या के हिसाब से अगर बात करें तो यह शिक्षक की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, क्योंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य के विभिन्न स्कूलों के लिए 3864 पीजीटी रिक्तियों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in के माध्यम से 26 सितंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर था जो आयोग द्वारा बढ़ा कर 26 सितंबर कर दिया गया है.
कुछ निश्चित शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी भर्ती विवरण जैसे ऑनलाइन फॉर्म शुल्क, योग्यता, रिक्ति विवरण, आयु सीमा और अन्य को देख लेना चाहिए.
विज्ञापन संख्या - 13/2019
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 सितंबर 2019 (नई तिथि - 26 सितंबर 2019)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -24 सितंबर 2019 (नई तिथि - 30 सितंबर 2019)
रिक्ति विवरण:
बायोलॉजी -127
केमिस्ट्री -131
कॉमर्स -304
सिविल साइंस -1373
अंग्रेज़ी-530
फाइन आर्ट – 35
हिन्दी-194
हिस्ट्री -329
मैथ्स -522 -- Book for HSSC PGT Mathematics
म्यूजिक -35
फिजिकल एजुकेशन -241
उर्दू – 6
कंप्यूटर साइंस -37 (HSSC): PGT Computer Science Recruitment Exam Guide
HSSC PGT Common Subject Recruitment Exam Guide
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ | |
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक | |
आवेदन तिथि में विस्तार नोटिस | |
ऑफिशियल वेबसाइट |
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की वेबसाइट (डायरेक्ट लिंक-http: //adv132O19.hryssc.in/Static Pages / HomePage.aspx) पर 26 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation