सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), IDBI बैंक, मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज (MoES), सेंटर फॉर मरीन लिविंग रिसोर्सेज एंड इकोलॉजी (CMLRE) एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न सीओपीए, टेक, ग्रेजुएट अप्रेंटिस, नायब तहसीलदार, एग्जीक्यूटिव, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, एसआरएफ, टेक्निकल असिस्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), ग्रेजुएट अप्रेंटिस (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), टेक्निशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) और टेक्निशियन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 27 अगस्त 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
UKPSC द्वारा निकाली 190 विभिन्न पदों की वेकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य (सिविल) लोअर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (लोअर पीसीएस) के तहत रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
IDBI बैंक ने अपने वेबसाइट idbibank.in पर बैंक के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों में अनुबंध के आधार पर कुल 920 वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है. IDBI आवेदन लिंक नीचे दिया गया है.
IDBI बैंक भर्ती 2021: 920 एग्जीक्यूटिव पदों की निकली वेकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए आवेदन का मौका
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज (MoES) नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च (NCCR) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, सीनियर रिसर्च फेलो, टेक्निकल असिस्टेंट और फील्ड असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेंटर फॉर मरीन लिविंग रिसोर्सेज एंड इकोलॉजी (CMLRE) ने प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 17 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सेंटर फॉर मरीन लिविंग रिसोर्सेज एंड इकोलॉजी (CMLRE) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation