सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है सरदार पटेल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC), उत्तर प्रदेश पुलिस, असम राइफल्स, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश (NIT आंध्र प्रदेश) एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर/एडहॉक टीचिंग असिस्टेंट, पटवारी, अकाउंटेंट, सब-इंस्पेक्टर, स्पोर्ट्स कोटा, रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, एसएएस ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर/एडहॉक टीचिंग असिस्टेंट के 52 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरदार पटेल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है.
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने अकाउंटेंट और पटवारी (राजस्व के उप अधीक्षक) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. UKSSSC पटवारी के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2021 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC पटवारी भर्ती और UKSSSC अकाउंटेंट भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी sssc.uk.gov.in पर 05 अगस्त 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
UKSSSC भर्ती 2021: 500+ पटवारी और अकाउंटेंट पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @sssc.uk.gov.in
उत्तर प्रदेश पुलिस आपके लिए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका लेकर आया है. UPPRPB पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर आवेदन शुरू हैं. यूपी पुलिस एएसआई पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है.उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. इसके साथ ही विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिशियल नोटिस को भी उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन भरने से पहले वे नोटिफिकेशन में दिए हुए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि आवेदन भरने में कोई गलती ना होने पाए.
UP Police में निकली 1329 सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी के लिए करें अप्लाई
महानिदेशक कार्यालय, असम राइफल्स ने मेधावी स्पोर्ट्सपर्सन भर्ती योजना के तहत राइफलमैन/राइफलवुमन जनरल ड्यूटी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड assamrifles.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
असम राइफल्स भर्ती रैली 2021: 131 स्पोर्ट्स कोटा वेकेंसी के लिए करें आवेदन @assamrifles.gov.in
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश (NIT आंध्र प्रदेश) ने रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, एसएएस ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान आंध्र प्रदेश (NIT आंध्र प्रदेश) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation