भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई),हैदराबाद ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 06 फरवरी 2017 तक uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 01
पद का नाम : असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
पात्रता-मानदंड : I)अभ्यर्थी मूल संवर्ग में समान वेतनमान में सदृश पद (नियमित) धारण किए हो, या ii)उसे 7वें सीपीसीपे-मैट्रिक्स के लेवल-4 के वेतनमान (संशोधन-पूर्व वेतनमान में रु.5200- 20200 + 2400 ग्रेड वेतन) में नियमित आधार पर कार्य करने का चार वर्ष का अनुभव हो.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 06 फरवरी 2017 तक अपने आवेदन-पत्र अपने विभाग से कैडर क्लीयरेंस/सतर्कता क्लीयरेंस और पाँच वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्टों (एसीआर) की अवर सचिव स्तर के अधिकारी से विधिवत सत्यापित करवाकर श्री एन सत्यनारायण, सहायक महानिदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), 5वीं मंजिल, ब्लॉक-III, माई होम हब, माधापुर, हैदराबाद – 500 081, टेलीफोन नं. 040-23119269को भेज सकते हैं.
Comments