उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सिलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 - 2019 की 'ऑंसर की' आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
'आंसर की' जारी करने के साथ-साथ बोर्ड ने इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों से आपत्ति भी आमंत्रित की है. जिन उम्मीदवारों को 'आंसर की' के सम्बन्ध में कोई भी आपत्ति हो वे ऑफिशियल वेबसाइट - http://pprdata.com के माध्यम दर्ज करा सकते हैं.
UP सहायक अध्यापक आसंर की 2019 - PDF डाउनलोड
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 - 2019 कट-ऑफ
इसी के साथ, आधिकारिक अपडेट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के अंतर्गत कट-ऑफ सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 60% निर्धारित किया गया है.
बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के सम्बन्ध में अनूप सिंह द्वारा दायर एक रिट संख्या 27461 (2018) और अधिवक्ता राधा कांत ओझा, शिवेंदु ओझा और शत्रुघन सोनवाल की 8 जनवरी 2019 को सुनवाई के दौरान स्वीकार किया कि 69000 सहायक अध्यपाक भर्ती परीक्षा 2019 के लिए जनरल श्रेणी कट-ऑफ 65% और अन्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 60% है.
केटेगरी वाइज कट-ऑफ - यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2018 - 2019 - 69000 रिक्तियां
- सामान्य उम्मीदवार - 65%
- ओबीसी उम्मीदवार - 60%
पिछले साल, 68500 वेकेंसी के लिए यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2018 परीक्षा का कट ऑफ - सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45% थीं और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए, यह 40% थी.
गत वर्ष 2018 में केटेगरी वाइज कट-ऑफ - यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2018 - 2019 - 68500 रिक्तियां
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार - 45%
- एससी / एसटी उम्मीदवार - 40%
कटेगरी के अनुसार कट-ऑफ (ऑफिशियल डाक्यूमेंट) - उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती 2019
यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2018 - 2019 कट-ऑफ को चुनौती देने के लिए याचिका
वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में जनरल एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित क्रमश 65% और 60% कट-ऑफ के कारण प्रदेश में अनुमानित 1.5 - 2.5 लाभ शिक्षा मित्रों में से काफी अधिक के असफल होने की संभावना को देखते हुए यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2019 कट-ऑफ को चुनौती देने के लिए एक याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता राधा कांत ओझा और अधिवक्ताओं शिवेंदु ओझा और शत्रुघन सोनवाल द्वारा 09 जनवरी 2019 तक दायर की जाएगी.
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सिलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने 6 जनवरी 2019 को असिस्टेंट टीचर पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. 6 जनवरी 2019 को एग्जामिनेशन बोर्ड के 18 मुख्यालय पर परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी.
सूत्रों के अनुसार, यह 08 जनवरी 2019 तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और उम्मीदवार 11 जनवरी 2019 तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. आंकड़ों के अनुसार लगभग 43146 उम्मीदवारों ने यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2019 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें से केवल 410440 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
UPSESSB, 69000 असिस्टेंट टीचर परीक्षा 2018-2019 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं.
2. यूपी असिस्टेंट टीचर उत्तर कुंजी 2018-19 पर क्लिक करें.
3. एक पीडीएफ खुल जाएगा.
4. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
उम्मीदवार निरंतर आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर पुस्तिका अपलोड होते ही अभ्यर्थी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. परीक्षा परिणाम 16 दिनों के भीतर अर्थात् 22 जनवरी 2019 तक घोषित कर दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation