UP Board Class 10 Science Notes : Principles of Heredity Part-I

Nov 27, 2017, 10:28 IST

Short notes help student to revise the complete syllabus in minutes.UP Board class 10th science Key Notes clearly give you a short overview of the complete chapter as these UP Board chapter-wise key points are prepared in such a manner that each and every concept from the syllabus is covered in form of UP Board Revision Notes.

UP Board class 10th science notes
UP Board class 10th science notes

In this article we are providing UP Board class 10th Science notes for chapter 23; Principles of Heredity Part-I. We understand the need and importance of revision notes for students. These UP Board chapter-wise key points are prepared in such a manner that each and every concept from the syllabus is covered in form of UP Board Revision Notes.

मेंडेल के आनुवांशिक के नियम (Mendel’s Law of Inheritance) :

मेंडेल ने प्रयोगों के आधार पर निम्नलिखित तीन नियमों का प्रतिपादन किया| इन नियमनों को मेंडेल के आनुवांशिक के नियम (mendel’s Law of Inheritance) के नाम से जाना जाता है|

1. प्रभावित का नियम (Law of Dominance),

2. पृथक्करण या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Segregation or Purity of gametes),

3. स्वतन्त्र अप्व्युह्न का नियम या आनुवांशिक एककों का स्वतन्त्र प्रदर्शन का नियम (Law of Independent Assortment)|

1. प्रभाविता का नियम (Law of Dominance) : इस नियम के अनुसार जीन के जोडे में से प्रभावी (dominant) जीन अप्रभावी (recessive) जीन को प्रदर्शित नहीं होने देता अर्थात्-

जब परस्पर विरोधी लक्षण वाले पौधों के बीच संकरण (cross) कराया जाता है तो उनकी सन्तानों में विरोधी लक्षणों में से एक प्रभावी (dominant) लक्षण प्रर्दशित होता है तथा दूसरा अप्रभावी (recessive) लक्षण प्रदर्शित नहीं होता है। इसे प्रभाविता का नियम कहते। मेंडेल ने यह नियम एकसंकर क्रॉस के प्रयोग के पश्चात् प्रतिपादित किया।

उदाहरण-

प्रयोग 1 - ज़ब शुद्ध लम्बे तथा शुद्ध बौने पौधों के बीच संकरण (cross) कराया जाता है को प्रथम पीढी (F1) में प्राप्त सभी पौधे लम्बे होते है, क्योकि लम्बेपन का गुण प्रभावी तथा बौनेपन का गुण अप्रभावी होता है।

प्रयोग 2- ज़ब शुद्ध बैगनी एवं शुद्ध सफेद पुष्प वाले मटर के पौधों के बीच संकरण (cross) कराया जाता है तो प्रथम पीढी के सभी पौधे बैगनी पुष्प वाले होते हैं। इससे स्पष्ट है कि पुष्पों में बैगनी रंग प्रभावी तथा सफेद रंग अप्रभावी होता है।

जीन (Gene) :

'जीन' शब्द का प्रयोग जोहनसन (Johansson) ने 1909 ईं० में किया था । गुणसूत्रों (chromosomes) की संख्या प्रत्येक जाति में निश्चित होती है। गुणसूत्र का निर्माण मुख्यत:

डिआक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल (deoxyribonucleic acid = DNA) के द्वारा होता है। यही पदार्थ आनुवंशिक पदार्थ है, जो संरचना में अत्यन्त जटिल तथा सीढी की तरह के दो कुण्डलों (helices) के द्वारा निर्मित होता है। DNA अणुओं के सूक्ष्म ख़ण्डो को ही जीन (gene) कहा जाता है जो आनुवंशिकी लक्षणों की इकाई (units of hereditary  characters) की तरह कार्य करते हैं। इस प्रकार प्रत्येक गुणसूत्र पर सैकडों जिन्स हो सकते है तथा एक जीव की कोशिका में, सहस्त्रों जीन्स होते है।

परिभाषा के रूप में - "जीन्स (genes) वे जटिल (DNA) अणु है जो विभिन्न क्रियात्मक एवं रासायनिक परिवर्तन करने में सफल होते है और इसी कारण विभिन्न लक्षणों को प्रदर्शित करते हैं। आधुनिक रूप में, यह स्पष्ट है कि जीन्स (मेणडेल के कारक) इकाई के रूप में व्यवहार करते हैं। सामान्यतया एक जीन एक लक्षण का नियन्त्रण एवं नियमन करता है। कुछ लक्षणों का निर्धारण अनेक जीन मिलकर करते हैं। कभी - कभी कोई जीन अनेक लक्षणों को प्रभावित करता है।

जब दो तुलनात्मक आनुवांशिक लक्षणों को ध्यान में रखकर संकरण कराया जाता है तो इसे द्विसंकर संकरण (dihybrid cross) कहते हैं| F1 पीढ़ी में प्रभाविता के नियमानुसार प्रभावी लक्ष्ण प्रदर्शित होते हैं| युग्मक निर्माण के समय तुलनात्मक लक्षणों के जीनस पृथक होकर युग्मकों में पहुँचते हैं| F1 पीढ़ी के युग्मक परस्पर मिलकर F2 पीढ़ी में 9 : 3 : 3 : 1 के अनुपात में फीनोटाइप (phenotype) बनते हैं| F2 पीढ़ी में नए – नए संयोग बनते हैं|

UP Board Class 10 Science Notes :activities of life or processes of life Part-VI

UP Board Class 10 Science Notes :activities of life or processes of life Part-VII

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

    Trending

    Latest Education News