UP Board 12th Biology Question Paper And Answer Key: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू हो गई हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह की पाली में 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई। UP Board Biology Question Paper 2025 PDF और Answer Key डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दी गयी है| यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के विद्यार्थियों के लिए यह जीवविज्ञान प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी (Answer Key) बहुत महत्वपूर्ण हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025: जीवविज्ञान प्रश्न पत्र क्यों महत्वपूर्ण है?
यूपी बोर्ड परीक्षा में जीवविज्ञान एक प्रमुख विषय है, जिसमें अच्छे अंक लाने से आपका कुल प्रतिशत बेहतर हो सकता है। जीवविज्ञान प्रश्न पत्र से आपको परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर लेखन शैली को समझने में मदद मिलती है।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2025 PDF
अब जबकि UP Board 12th का जीवविज्ञान एग्जाम ख़तम हो चूका तो छात्र जान सकते हैं की उनका पेपर केसा गया और उनके कितने अंक मिल सकते हैं| इसके लिए यहाँ दिए गए प्रश् पत्र की पीडीऍफ़ डाउनलोड करें और आंसर की से मैच करके अपने अंक कैलकुलेट करें. UP Board Class 12 जीवविज्ञान कुएस्शन पेपर की पीडीऍफ़ का लिंक नीचे दिया हुआ है|
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2025 FREE PDF Download
यूपी बोर्ड 12th जीवविज्ञान Answer Key 2025
अब जबकि आपके पास प्रश्न पत्र की पीडीऍफ़ तो आप अपने उत्तर जो अपने बोर्ड एग्जाम मई लिखे उन्हें मैच कर सकते हैं| इससे आपको पता चलेगा की आपके कितने अंक बनते हैं| यह दिए गए उत्तर भले हे आपके लिखे उत्तरो से हूबहू मैच न करें पर ये आपको समझना देंगे की क्या सही उत्तर होगा जो आपको अचे अंक दिला सकता है|
1. (a) Cells of which layer of microsporangium are binucleate?
Answer: (D) Tapetum
(b) Mendel’s findings related to inheritance of characters were rediscovered by:
Answer: (D) All of the above (de Vries, Correns, von Tschermak)
(c) Ti plasmid vector is used to deliver the gene of interest into which of the following hosts?
Answer: (C) Plant
(d) Which of the following is an example of commensalism?
Answer: (A) Epiphytes
2. (a)Write the names of different parts of a typical stamen.
Answer: A typical stamen consists of:
- Anther (produces pollen grains)
- Filament (supports the anther)
(b) Name the hormone synthesized and secreted by Leydig cells.
Answer: Testosterone
(c) What are alleles?
Answer: Alleles are alternative forms of a gene that occur at the same locus on homologous chromosomes.
Example: The gene for flower color in peas has two alleles – one for purple (dominant) and one for white (recessive).
(d) Give names of any two artificial ecosystems.
Answer: Aquarium, Crop field
(e) Give a classical example of adaptive radiation.
Answer: Darwin’s finches
These are birds found in the Galápagos Islands that evolved into different species with varied beak shapes due to adaptation to different food sources.
यूपी बोर्ड 12th जीवविज्ञान Answer Key 2025 FREE PDF Download (Link Active Soon) |
अद्धिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स को चेक करें|
यह भी देखें|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation