यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025, डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड करें - UP Board 12th Exam Date

UP Board Exam Date 2025 Class 12th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी। अपनी तैयारी की प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद के लिए 2025 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा की तारीखों के लिए यहां देखें। 

Dec 3, 2024, 14:32 IST
UP Board Class 12 Exam Date 2025.
UP Board Class 12 Exam Date 2025.

UP Board 12th Time Table 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। पहले यह कहा जा रहा था की परीक्षा में महाकुंभ मेले के कारण देरी हो सकती है। लेकिन अब यह साफ हो गया है की ऐसा नहीं होगा। यूपी बोर्ड ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए पूरी डेट शीट जारी कर दी है। विस्तृत परीक्षा तिथियां यूपीएमएसपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से सामने आईं। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट upmsp.edu.in पर समय सारिणी की आधिकारिक पीडीएफ अपलोड की है।

UP Board Class 12 Exam Date and Timing 2025

यूपी बोर्ड के नोटिस के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी। 

https://twitter.com/upboardpryj/status/1858707166573559881

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएँगी। पहली पाली का समय सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक रहेगा। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी। 

Also Read: NCERT Books for Class 12

यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 (UP Board 12th Time Table) - हाइलाइट

Particulars

Details

बोर्ड का नाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

कक्षा 

12th

शैक्षणिक वर्ष

2024-25

यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 12 

24 फरवरी, 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा अंतिम तिथि 2025 कक्षा 12 

12 मार्च, 2025 

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा तिथि 2025 प्रैक्टिकल परीक्षा

जनवरी 2025 (चरण 1)

फरवरी 2025 (चरण 2)

आधिकारिक वेबसाइट

upmsp.edu.in

परीक्षा समय 

सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे 

दोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे 

   

यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 (UP Board 12th Time Table 2025)

नीचे देखे कक्षा 12 की पूरी डेटशीट और पीडीएफ डाउनलोड करें। 

तारीख

समय

विषय

24 फरवरी, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

सैन्य विज्ञान

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

हिंदी, सामान्य हिंदी

28 फरवरी, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

व्यवसाय अध्ययन - (वाणिज्य वर्ग के लिए)

गृह विज्ञान

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

सामान्य आधारिक विषय (व्यावसायिक वर्ग के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- षष्टम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये), एन०सी०सी०

 

01 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, घुलाई तथा रंगाई. बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,.. कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

 

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

नागरिक शास्त्र

03 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

जीव विज्ञान, गणित

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला

04 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

पाली, अरबी, फारसी

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

अर्थशास्त्र

05 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

इतिहास

06 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

भौतिक विज्ञान

मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र

07 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

कम्प्यूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

मानव विज्ञान

08 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

 

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र

10 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०/आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर तृतीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

 

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि जन्तुविज्ञान-अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

 

11 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०/आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

 

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

 

12 मार्च, 2025

सुबह 08.30 से 11.45 बजे

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी). आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, घातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०/आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

 

दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे

अंग्रेजी, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

 

UP Board Class 12 Time Table 2025 Pdf Download Link

 UP Board कक्षा 12 परीक्षा की डेट शीट पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

UP Board Class 12 Date Sheet 2025 Free Download 

Also, check

UP Board Class 12 Syllabus 2024-2025

UP Board Class 12 Previous Year Model Papers

Garima Jha
Garima Jha

Content Writer

    Garima is a graduate in English from the University of Delhi and post-graduate in English Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. She is a content writer with around 3 years of experience and has previously worked with Inshorts. She finds solace in the world of books and art. At Jagranjosh.com, Garima creates content related to the school section.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News