UP Board 12th Physics Question Paper And Answer Key: यूपी बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं का भौतिकी (फिजिक्स) का पेपर आयोजित किया। यह परीक्षा दूसरी शिफ्ट में हुई, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली। अब जब परीक्षा समाप्त हो चुकी है, तो छात्र जरूर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे होंगे। यह लेख छात्रों की मदद करेगा ताकि वे आज के भौतिकी परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकें।
Also, check: UP Board Class 12th Physics Exam Analysis 2025
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025:भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र क्यों महत्वपूर्ण है?
यूपी बोर्ड परीक्षा में भौतिक विज्ञान एक प्रमुख विषय है, जिसमें अच्छे अंक लाने से आपका कुल प्रतिशत बेहतर हो सकता है।भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र से आपको परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर लेखन शैली को समझने में मदद मिलती है।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र 2025 PDF
अब जबकि UP Board 12th का भौतिक विज्ञान एग्जाम ख़तम हो चूका तो छात्र जान सकते हैं की उनका पेपर केसा गया और उनके कितने अंक मिल सकते हैं| इसके लिए यहाँ दिए गए प्रश् पत्र की पीडीऍफ़ डाउनलोड करें और आंसर की से मैच करके अपने अंक कैलकुलेट करें. UP Board Class 12 भौतिक विज्ञान कुएस्शन पेपर की पीडीऍफ़ का लिंक नीचे दिया हुआ है|
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र 2025 FREE PDF Download |
यूपी बोर्ड 12वीं भौतिक विज्ञान Answer Key 2025
UP Board Class 12 Physics Answer Key 2025 के माध्यम से आप अपने लिखित उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इससे आपको अपने संभावित अंकों का अंदाजा मिलेगा। उत्तर कुंजी में दिए गए समाधान आपके उत्तरों से भले ही अलग हों, लेकिन यह आपको सही उत्तर समझने में मदद करेगा। नीचे पूरी उत्तर कुंजी पीडीएफ में उपलब्ध है।
खण्ड - 'अ'
(ख) पूर्व-दिशा में प्रक्षेपित एक इलेक्ट्रॉन चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर-दिशा की ओर विक्षेपित हो जाता है ।
चुंबकीय क्षेत्र की दिशा हो सकती है -
(A) पश्चिम की ओर
(B) दक्षिण की ओर
(C) तल के लंबवत् ऊपर की ओर
(D) तल के लंबवत् नीचे की ओर (Ans)
(ग) समतल विद्युत-चुंबकीय तरंगों के पथ में एक मुक्त इलेक्ट्रॉन रखा है। इलेक्ट्रॉन गति करना प्रारंभ करेगा -
(A) विद्युत क्षेत्र की दिशा में (Ans)
(B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में
(C) तरंग-संचरण की दिशा में
(D) चुंबकीय क्षेत्र के तल में तथा तरंग-संचरण की दिशा में
(घ) एक द्वि-उत्तल लेंस के प्रत्येक पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या R तथा उसके पदार्थ का अपवर्तनांक
u = 1.5 है। इसके लिए
(A) f = R/2
(B) f=R (Ans)
(C) f=-R
(D) f= 2R
(ङ) 220 वोल्ट के प्रत्यावर्ती धारा स्रोत का शिखर विभव है -
(A) 220 वोल्ट
(B) लगभग 160 वोल्ट
(C) लगभग 310 वोल्ट (Ans)
(D) 440 वोल्ट
(च) शुद्ध अर्द्धचालक को अपमिश्रित करने पर उसकी चालकता
(A) बढ़ जाती है। (Ans)
(B) घट जाती है।
(C) वही रहती है।
(D) शून्य हो जाती है।
यूपी बोर्ड 12th भौतिक विज्ञान Answer Key 2025 FREE PDF Download (Available Soon) |
UP Board Class 12 Physics Question Paper 2025 Set 346 (JW)
Download UP Board Class 12 Physics Question Paper 2025 (Set 346JW) |
Answer Key
(a) A charge q enters with speed v in the direction of the magnetic field BB. The force on the charge in the magnetic field will be:
Answer: Option (ii) F=qvB
(b) The electrostatic force between two point charges placed in a medium of dielectric constant k is F1. On changing the medium, the electrostatic force between the charges becomes F2. The dielectric constant of the medium will be:
Answer: Option (iii) kF1/F2
(c) A concave lens of focal length 18 cm is placed in contact with a convex lens of focal length 12 cm. The focal length of the combination will be:
Answer: Option (i) 36 cm
(d) Resistance of an ideal p-n junction diode in reverse bias is:
Answer: Option (ii) Infinite
(e) Resistivity of a conducting wire depends on:
Answer: Option (iii)The material of the wire
(f) On connecting a cell of e.m.f 1.5 V with an external resistance of 1.9 Ω, the current flowing is 0.75 A. The internal resistance of the cell is:
Answer: Option (i) 0.2 ohm
अद्धिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स को चेक करें|
यह भी देखें|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation