UP Board Result 2022: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा कॉपियों की जांच पूरी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की कांपियों की जांच 08 मई 2022 को ही संपन्न हो गई. अब उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
अब मूल्यांकन केंद्रों द्वारा जांची गई कॉपियों को बोर्ड को वापस भेजा जा रहा है. बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 23 अप्रैल 2022 को शुरू किया गया था. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक हुई थी.
UP Board Result 2022: परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 8873 केंद्रों पर किया गया था. जबकि कॉपियों की जांच 23 अप्रैल को शुरू हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड द्वारा 16 दिन में दो करोड़ 25 लाख कापियों का मूल्यांकन किया गया.
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब तक आएगा
बता दें यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने का कार्य संपन्न हो गई. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट की घोषणा मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में की जा सकती है. हालांकि यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है.
यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022 Date: जानें कब जारी होगा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
How To Check UP Board Result: जानें यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे
स्टेप 1: बता दें आपको आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: फिर उसके बाद कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 3: छात्र रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 4: छात्र फिर अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, फिर इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
बता दें कि कोरोना दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 50 लाख छात्र शामिल हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation