UP Board 10th 12th Result 2022 Date: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम जल्द जारी कर सकता है. छात्रों में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 को लेकर इंतजार और उत्सुकता बढ़ती जा रही है. बता दें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम 10 मई 2022 को पूरा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट केअनुसार, 2 करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. बता दें कि यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग के लिए प्रदेश भर में 271 केंद्र बनाए गए थे. पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच की मॉनिटरिंग CCTV कैमरे लगाकर की गई है.
बता दें रिजल्ट, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. यूपी में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है. इस महीने के अंत तक बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
UP Board Result Kab Aayega?
यूपी बोर्ड के अधिकारी, हरीश चंद्र शर्मा ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. बता दें रिजल्ट के लिए तारीख और समय अभी तय नहीं किया गया है.
UP Board 10th 12th Result 2022: रिजल्ट इन वेबसाइटों होगा जारी
यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइटों की सूची upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in है. इन वेबसाइटों के माध्यम से छात्र रिजल्ट के समय बिना किसी देरी के अपना परिणाम चेक कर सकते है.
UP Board 10th and 12th Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बता दें आपको आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: फिर उसके बाद कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 3: छात्र रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 4: छात्र फिर अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, फिर इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
UP Board Exam 2022: कब से शुरू हुई थी बोर्ड परीक्षा
बता दें कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थीं. बता दें बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022 Date: UP 10th 12th Board result kab tak aayega trends on Social Media, Get Details Here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation