UP Board Result 2023 Class 10, 12 Result: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2022-23 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है इस बार के रिजल्ट में राज्य बोर्ड ने कई नये कीर्तिमान दर्ज किये हैं एक ओर जहाँ इस बार का रिजल्ट 100 वर्षों में पहली बार सबसे जल्दी जारी किया गया है वहीं इस बार बोर्ड रिजल्ट केवल 54 दिनों में तैयार कर लिया गया है. इस बार के रिजल्ट में परीक्षा में पंजीकृत करवाने वाले छात्रों की संख्या भी सर्वाधिक रही है.
इंटर में जहाँ 27,68,180 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था तो वहीं हाई स्कूल में 31,16,454 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से हाई स्कूल में 28,63,621 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. तो दूसरी तरफ इंटर की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या 25,71,002 थी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या 25.70 लाख है। इसके अलावा, 2.92 लाख उम्मीदवार कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में उपस्थित होने और अनुत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या को समझने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
कुल विवरण | यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का डेटा |
कुल रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की संख्या | 31,16,454 |
कुल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या | 28,63,621 |
कुल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत | 25,70,987 |
कुल फेल होने वाले छात्रों की संख्या | 2,92,634 |
यूपी बोर्ड के नियम के अनुसार हाई स्कूल में 6 में से किसी एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को पास मान लिया जायेगा और यदि ऐसे छात्र अपने नंबर बढवाना चाहते हैं तो वो इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं.जबकि 330 छात्र ऐसे हैं जो दो विषय में फेल हैं और इन्हें कम से कम एक विषय में पास होने के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. जबकि 2,63,966 छात्र तीन से अधिक विषय में फेल हैं.
Also Read- UP Board 2023 Scrutiny Application Form link
UP Board Class 12th Result 2023: 19.41 लाख पास जबकि 6.29 लाख छात्र हुए फेल
यूपी बोर्ड कक्षा 12 में, कुल 27.68 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 25.71 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे । यूपी बोर्ड कक्षा 12 के जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 19.41 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए जबकि 6.29 लाख छात्र फेल हुए। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 83% जबकि लड़कों का 69.34% रहा है। इस वर्ष 2022 की तुलना में ससम्मान फर्स्ट डिवीज़न पास होने छात्रों के प्रतिशत में 2.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि कुल फर्स्ट डिवीज़न आने वाले छात्रों की संख्या में 5.32 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
कुल विवरण | यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का डेटा |
कुल रजिस्ट्रेशन | 27,68,180 |
कुल परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों की संख्या | 25,71,002 |
कुल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत | 19,41,717 |
कुल फेल होने वाले छात्रों की संख्या | 6,29,285 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation