UP Board Result 2023: टॉप हाइलाइट्स, डायरेक्ट सर्वर रिजल्ट लिंक, टॉपर्स, पास परसेंटेज और ओवरऑल रिजल्ट एनालिसिस

Apr 26, 2023, 13:50 IST

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल, 2023 को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 दोपहर 01:30 बजे घोषित कर दिया है. रिजल्ट का फुल डेटा एनालिसिस आप यहां देख सकते है. 

UP Board Result 2023: टॉप हाइलाइट्स ओवरऑल रिजल्ट एनालिसिस
UP Board Result 2023: टॉप हाइलाइट्स ओवरऑल रिजल्ट एनालिसिस

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल, 2023 को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 दोपहर 01:30 बजे घोषित कर दिया है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 ऑनलाइन घोषित किया गया है और ऑफिसियल वेबसाइट - upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया गया है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा.

UP Board 10th Toppers and Score: यूपी हाईस्कूल एग्जाम में लड़कियों ने किया टॉप:

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर प्रियांशी सोनी हैं. वह सीतापुर जिले की रहने वाली है. प्रियांशी ने 600 अंकों में से कुल 590 अंक हासिल किए. यूपी बोर्ड के 2023 एग्जाम में दूसरे टॉपर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे हैं. उन्होंने 600 में से 587 अंक हासिल किए. तीसरे टॉपर कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, अयोध्या की मिश्कत नूर है.  

रैंक 

टॉपर्स के नाम 

स्कूल 

प्राप्त अंक 

रैंक  1

प्रियांशी सोनी 

सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर

590

रैंक  2

कुशाग्र पांडे 

आर्य भट्ट वीएम एचएस मंगलपुर, कानपुर देहात

587

रैंक  3

मिश्कत नूर

कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, अयोध्या

587

डेटा एनालिसिस

यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट डेटा

कुल रजिस्ट्रेशन

31,16,454

कुल उपस्थित छात्र 

28,63,621

कुल पास छात्र 

25,70,987

कुल फेल छात्र

2,92,634

पिछले छह वर्षों में यह पहली बार है जब यूपीएमएसपी ने परीक्षा समाप्त होने के डेढ़ महीने के भीतर ही यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए हैं. इससे पहले, वर्ष 2022 में यूपीएमएसपी ने जून में रिजल्ट घोषित किया था.

यूपी बोर्ड 10वीं 2023 टॉप 10 स्टूडेंट्स:

प्रियांशी सोनी 590/600
कुशाग्र पाण्डेय 587/600
मिश्कत नूर 587/600
कृष्णा झा 586/600
अर्पित गंगवार 586/600
श्रेयांशी सिंह 586/600
अंशिका दुबे 585/600
सक्षम तिवारी 585/600
पीयूष सिंह 585/600
नमन गुप्ता 585/600

UP Board Result 2023: यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की टॉप हाइलाइट्स

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेट और टाइम:

कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट दिनांक 25 अप्रैल 2023 हैं. स्टूडेंट्स पिछले पांच वर्षों के यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख यहां देख सकते हैं.

यूपी 10 वीं के रिजल्ट डेट (पिछले वर्षो का डेटा)

यूपी 12 वीं के रिजल्ट डेट (पिछले वर्षो का डेटा)

2023: 25 अप्रैल (लेटेस्ट)

2022: 18 जून

2021: 31 जुलाई 

2020:  27 जून

2019: 27 अप्रैल 

2018: 9 जून 

2017: 9 जून 

2023: 25 अप्रैल (लेटेस्ट)

2022: 18 जून 

2021: 31 जुलाई 

2020: 27 जून

2019: 27 अप्रैल 

2018: 29 अप्रैल 

2017: 09 जून 

यूपी बोर्ड रिजल्ट लिंक 2023: यूपीएमएसपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल लिंक

यूपीएमएसपी द्वारा जारी ऑफिसियल यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट वेबलिंक ये हैं-

कक्षा 10वीं के रिजल्ट 2023 का डायरेक्ट लिंक 

Server Link 1: https://upresults.nic.in/index.aspx

कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2023 का डायरेक्ट लिंक 

Server Link 2: https://upresults.nic.in/index.aspx

यूपी बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड 2023: यूपी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स 

स्टेप-1: यूपीएमएसपी (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) की ऑफिसियल वेबसाइट www.upresults.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: "यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट स्कूल (कक्षा 10 या 12 ) रिजल्ट 2023" पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना डिस्ट्रिक्ट चुनें और अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: यूपी बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप 5: भविष्य में उपयोग के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का प्रिंटआउट लें

स्टेप 6: मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी स्कूल से प्राप्त किया जा सकता है. 

UP Board 2023 Toppers: टॉपर का नाम, स्कोर और स्कूल नीचे देखें. यूपीएमएसपी के अधिकारियों द्वारा घोषित किए जाने पर 2023 के लिए बोर्ड के टॉपर्स को जल्द ही अपडेट किया जाएगा. 

  • यूपी बोर्ड हाई स्कूल/कक्षा 10वीं के टॉपर्स कौन हैं?

यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं के टॉपर की डिटेल्स 

यूपी बोर्ड टॉपर्स  2023

यूपी बोर्ड टॉपर्स  2022

नाम 

प्रियांशी सोनी

    प्रिंस पटेल 

अंक 

590 (98.33%)

      97.67%

वर्ष 

2023

      2022

स्कूल 

सीता बाल विद्या मंदिर, इंटर कॉलेज

अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर रार, कानपुर नगर

जिला 

सीतापुर

कानपुर नगर

यूपी बोर्ड हाई स्कूल/कक्षा 12वीं के टॉपर्स कौन हैं?

यूपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के टॉपर की डिटेल्स 

यूपी बोर्ड टॉपर्स  2023

यूपी बोर्ड टॉपर्स  2022

नाम 

शुभ चापरा

दिव्यांशी

अंक 

489 (98.8%)

95.40%

वर्ष 

2023

2022

स्कूल

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी

माँ एसजीएमआईसी राधा नगर फतेहपुर स्कूल

जिला 

महोबा

फतेहपुर

UP Board 12th Toppers and Score: यूपी इंटर परीक्षा में लड़कियों ने किया टॉप

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर शुभ चापरा हैं जो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महोबा के छात्र हैं. उन्होंने कुल 500 अंकों में से 489 अंक हासिल किए. इस साल, एसवीएम आईसी बीसलपुर, पीलीभीत के दो छात्रों सौरभ गंगवार और जसवंत नगर इटावा की अनामिका ने कुल 500 अंकों में से 486 अंक हासिल करके दूसरी रैंक हासिल की. 

रैंक 

टॉपर्स के नाम 

स्कूल 

प्राप्त अंक 

रैंक  1

शुभ चापरा

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महोबा

489

रैंक 2

सौरभ गंगवार

एसवीएम आईसी बीसलपुर, पीलीभीत

486

रैंक 2

अनामिका

जसवंतनगर, इटावा

486

रैंक  3

प्रियांशु उपाध्याय

एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवर पुरम फतेहपुर

485

यूपी बोर्ड रिजल्ट एनालिसिस 2023: पास प्रतिशत - बालक बनाम बालिकाएं 

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में कितने स्टूडेंट्स उपस्थित हुए और कितने उत्तीर्ण हुए?

10वीं की परीक्षा में कुल 31.16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. और, जिसमें से 27.08 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की थी. 10वीं कक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78% है.

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में कितने स्टूडेंट्स उपस्थित हुए और कितने पास हुए?

12वीं कक्षा में पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या 27.69 लाख है. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 27.69 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12वीं का कुल पास प्रतिशत 89.78% है.

यूपी बोर्ड 2023 पास परसेंटेज क्या है: 10वीं कक्षा में 85% और 12वीं कक्षा में 88% छात्र हुए पास 

कक्षा 10वीं का कुल पास परसेंटेज (जल्द ही अपडेट किया जाएगा) जबकि कक्षा 12वीं का पास परसेंटेज है (जल्द ही अपडेट किया जाएगा). पिछले साल 10वीं कक्षा का पास परसेंटेज 81.88 था. और, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास परसेंटेज 90.15 रहा था. नीचे दी गई टेबल में पिछले 10 वर्षों में यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज दिया गया है.

यूपी बोर्ड 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी 

यूपी बोर्ड 2023: यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी 

यूपी बोर्ड 2023: एग्जाम एनालिसिस हाइलाइट्स

  • कुल रजिस्ट्रेशन : 58,85,745
  • कक्षा 10/हाई स्कूल: 31,16, 487
  • कक्षा 12/ इंटरमीडिएट: 27,69,258
  • एग्जाम सेंटर: 8,753
  • 10वीं की परीक्षा तिथि: 16 फरवरी से 03 मार्च, 2023
  • 12वीं की परीक्षा तिथि: 16 फरवरी से 04 मार्च, 2023
  • मूल्यांकन केंद्र: 258
  • उत्तर पत्रक: 3.19 करोड़
  • 10वीं के छात्रों की कॉपियां: 1.86 करोड़
  • 12वीं के छात्रों की कॉपियां: 1.33 करोड़
  • कॉपी चेकर की संख्या: 1,43,933
  • 10वीं कॉपियों के चेकर: 89,698
  • 12वीं कॉपियों के चेकर: 54,235

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट एनालिसिस: कुल पास परसेंटेज 89.78%

10वीं कक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 31.16 लाख है. जबकि कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 27.01 लाख हैं. कुल पास परसेंटेज 89.78% है, जिसमें से 93.34% लड़कियां और 86.64% लड़के शामिल हैं. छात्र पिछले 9 वर्षों के यूपी बोर्ड रिजल्ट एनालिसिस नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं.

 

वर्ष 

कुल छात्र 

पास 

पास परसेंटेज 

गर्ल्स पास परसेंटेज 

बॉयज पास परसेंटेज 

2023

3116487

 

2570987

89.78

93.34 86.64

2022

2720734

2399143

88.18

91.69

85.25

2021

2982055

2968039

99.53

99.55

99.52

2020

2772656

2301304

83

87.29

79.88

2019

3028767

2424831

80.06

76.66

83.98

2018

3655691

2747617

75.16

78.8

72.3

2017

3404571

2763831

81.18

86.5

76.75

2016

3749977

3287230

87.66

91.11

84.82

2015

3498430

3120250

89.19

88.51

87.29

कक्षा 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट एनालिसिस: कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.52 है, जहां लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

कक्षा 12वीं में, कुल पास परसेंटेज 75.52 है. कुल पास स्टूडेंट्स में 83% लड़कियां और 69.34% लड़के हैं. 2023 में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्र पिछले 10 वर्षों के यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट एनालिसिस नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं.

                                                                                12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट एनालिसिस लेटेस्ट

वर्ष 

कुल छात्र 

पास 

पास परसेंटेज 

गर्ल्स, पास परसेंटेज

बॉयज, पास परसेंटेज 

2023

2768180

1941717

75.52

83 69.34

2022

2410971

2173490

90.15

81.21

85.33

2021

2610247

2568483

98.4

97.47

97.88

2020

2484479

2036279

81.96

68.88

74

2019

2577887

1971052

76.46

64.4

70.06

2018

2604093

2042651

78.44

67.36

72.43

2017

2624681

2330717

88.8

77.16

82.5

2016

3071892

2516187

81.91

82.23

87.99

2015

2924768

2277517

77.87

78.55

83.5

2014

3127000

2302097

73.62

74.12

79.67

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News