UPJEE Polytechnic 2025: क्या आपने अभी तक यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है? अगर हां, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक और पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा दी है, जो कई छात्रो के लिए राहत की खबर है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 मई है और लास्ट डेट बीतने के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जरूरी तारीखें
अगर फॉर्म भरते वक्त आपसे कोई गलती हो गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आयोग 8 से 11 मई, 2025 तक त्रुटियां सुधारने के लिए विंडो खोलता है। जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक और पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी की परीक्षा 20 से 28 मई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 14 मई 2025 तक जारी किए जाएंगे। वहीं परीक्षा के परिणाम 10 जून 2025 तक घोषित किए जा सकते हैं।
क्या है योग्यता मापदंड
यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP) परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं की डिग्री होनी अनिवार्य है। पात्रता मानदंड पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए अधिक जानकारी के लिए आपको एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखनी चाहिए।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इसमें आपके अपने नाम, माता-पिता के नाम, लिंग, तिथि, पहचान पत्र, विवरण जैसी जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद आपको निवास, उपश्रेणी, श्रेणी, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा समूह और केंद्र विकल्प जैसी जानकारियां भी भरनी होगी। इसके साथ ही फॉर्म भरते वक्त सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन शुल्क भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आवेदन करने के सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर, UPJEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फॉर्म में मांगे गए सभी जरूर डिटेल्स भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 4: फॉर्म को एक बार क्रॉस चेक करें और सब्मिट टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 5: फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें।
परीक्षा पैटर्न
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एमसीक्यू के करीब 100 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही जवाब के आपको 4 अंक मिलते हैं। राहत की बात यह कि इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। एमसीक्यू परीक्षा के बाद तीन काउंसलिंग प्रक्रिया होती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation