UPPCS Prelims परीक्षा 2014: सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र II

UPPCS Prelims Exam General Studies Paper II का अभ्यास करना बहुत आवश्यक है। सामान्य अध्ययन पेपर II को सरल समझकर नज़रअंदाज़ करना उचित नहीं है। यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों की आवश्यकता को देखते हुए पिछले-साल पूछे गए प्रश्न-पत्रों को उपलब्ध कराने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। यहाँ हम यूपीपीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2014 सामान्य अध्ययन II प्रश्न-पत्र उपलब्ध कर रहें हैं, अवश्य पढ़ें।

Jan 23, 2017, 19:00 IST

यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों को यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न समझना बहुत आवश्यक है और पैटर्न को समझने के लिए पिछले साल पूछे गए प्रश्न-पत्रों को हल करना अति-आवश्यक है। यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों की आवश्यकता को देखते हुए पिछले-साल पूछे गए प्रश्न-पत्रों को उपलब्ध कराने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। यहाँ हम यूपीपीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2014: सामान्य अध्ययन II प्रश्न-पत्र उपलब्ध कर रहें हैं, अवश्य पढ़ें।

यूपीपीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2014: सामान्य अध्ययन I प्रश्न-पत्र

1. विज्ञान का सत्य किस पर आधारित है?
(a) डॉ. के स्टैथेस्कोप और सर्जन की छुरी पर
(b) अध्यात्म – विद्या की उन्नति पर
(c) प्रयोगशाला में परिक्षण पर
(d) आस्था और भक्ति पर

2. विज्ञान की सीमा क्या है?
(a) वह पूर्ण आत्मिक संतोष प्रदान नही कर पाता|
(b) वह आधिभौतिक और आत्मिक सुविदायें प्रदान करता है|
(c) उससे शरीर और मन दोनों सुखी रहते हैं|
(d) वह रोग, शोक, जरा और मरण पर भी विजय प्राप्त कर लेता है|

3. उपर्युक्त गघांश के अनुसार
(a) विज्ञान की उन्नति से मनुष्य की शाश्वत समस्याएं दूर हो गई|
(b) मानव समाज आज पहले की अपेक्षा अधिक सुखी और शांत है|
(c) जीन सुखों की कल्पना भी नही की जा सकती थी, आज वह सब को सुलभ हैं|
(d) मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान विज्ञान भी नही है|

4. प्राचीन और मध्यकालीन विश्व की जीवन के विषय में चिंतन द्रष्टि क्या थी?
(a) वह शारीरिक समस्याओं को प्रमुख मानता था|
(b) वह शारीरिक समस्याओं से अधिक आध्यात्मिक समस्याओं को प्रमुख मानता था|
(c) विज्ञान ही उसके लिए परम सत्य था|
(d) सभी समस्याओं के निदान के लिए विज्ञान उसके लिए वरेण्य था|

5. निम्नलिखित में से कौन तत्पुरुष समास का उदाहरण नही है?
(a) राजकुमार
(b) यज्ञवेदी
(c) आजन्म
(d) ग्रामवासी

6. सिर से पानी गुजर जाना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ क्या है?
(a) गहरे पानी में स्नान करना
(b) सहनशीलता की सीमा टूट जाना
(c) अच्छी प्रकार से सिर धोना
(d) डूबने से बच जाना

7. ‘ग्रस्त’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) मुक्त
(b) सुप्त
(c) लुप्त
(d) ग्राह्य

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तदभव नही है?
(a) तस्कर
(b) पत्ता
(c) हाथ
(d) अंधेरा

9. ‘अलमारी’ किस विदेशी भाषा का शब्द है?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रांसीसी
(c) डच
(d) पुर्तगाली

10. ‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित मेसे कौन सा एक शब्द नहीं आता?
(a) ब्राह्मण
(b) पक्षी
(c) दाँत
(d) विदेह

11. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(a) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नही है|
(b) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई|
(c) भाई ने भाई से साथ सलाह की
(d) क्रपया पत्रोत्तर शीघ्र दें|

12. किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(a) आधीन
(b) व्यवहारिक
(c) मिष्ठान्न
(d) अत्यधिक

13. निम्नलिखित में से कौन सा ‘किरण’ का पर्यायवाची शब्द नही है?
(a) मरीचि
(b) रश्मि
(c) पुष्कर
(d) दीप्ति

14. ‘राम लक्ष्मण  से पत्र लिखवाता है’ –इस वाक्य में क्रिया काकौन सा रूप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें-
(a) पूर्णकालिक क्रिया
(b) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) संयुक्त क्रिया
(d) अपूर्ण क्रिया

15. ‘आयौ’ शब्द निम्नलिखित में से किस बोली का है?
(a) भोजपुरी
(b) अवधी
(c) ब्रज
(d) खड़ी बोली

16. ‘मूक’ का विलोम क्या है?
(a) अल्प भाषी
(b) वाचाल
(c) मृदुभाषी
(d) कटुभाषी

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
कथन (A): अन्तरवैयक्तिक व्यवहार अधिकांशत: आन्तरिक आवश्यकताओं द्वारा प्रेरित होते हैं|
कारण (R): लोग एक दुसरे से भी व्यवहार आगे बढ़ाते हैं|
निचे दिए कूटो के अनुसार उत्तर दीजिए:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण करता है|
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नही करता है|
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है|
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है|

18. निम्नलिखित में से कौन एक अवाचिक संप्रेषण सहायक का उदाहरण है?
(a) चाक्षुष संपर्क
(b) चिल्लाना
(c) बुद्बुदाना  
(d) शब्दजाल

19. सम्प्रेषण की प्रक्रिया में कूट लेखन से तात्पर्य है-
(a) कुछ न्य निर्माण करने की कोशिश करना|
(b) संकेतों को तन्त्रिकीय आवेगों में परिवर्तित करना|
(c) सम्प्रेषण मार्ग का अवरोध करना|
(d) मनोबल निर्माण करना|

20. सम्प्रेषण के सम्बन्ध में ‘संदर्भ’ किसे कहते हैं|
(a) प्रभावी बातचीत
(b) वार्तालाप के लिए भौतिक एवं मनोवैज्ञानिक वातावरण
(c) संदेश ग्रहण में बाधा
(d) संदेश के प्रति मौलिख एवं अवाचिक प्रतिक्रियाएं

21. पेल्ज प्रभाव स्पष्ट करता है-
(a) समवर्ती प्रभाव के साथ संयुक्त वरिष्ठों की समर्थिता को|
(b) कनिष्ठों के समवर्ती प्रभाव के साथ संयुक्त समर्थिता को|
(c) न्यून उपरिगामी प्रभाव के साथ संयुक्त वरिष्ठों की समर्थिता को|
(d) उपयुक्त उपरिगामी प्रभाव के साथ संयुक्त वरिष्ठों की समर्थिता को|

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
कथन (A): सम्प्रेषण के नियामक नियम हमें यह बताते हैं की हमें क्या करना और क्या नही करना चाहिए|
कारण (R): सम्प्रेषण में अन्त:क्रियाओं की संरचना और समन्वयन आवश्यक है|
अपना सही उत्तर निम्नलिखित कुतों में से चुनिए:
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नही है|
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है|
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है|
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है|

23. अच्छे श्रोता बनने के लिए जो दो कौशल सम्बन्धित हैं वे हैं-
(a) ध्यान देना तथा प्रतिपुष्टि प्रदान करना|
(b) ध्यान देना तथा जब आवश्यक हो तब अपनी अरुचि को छिपाना|
(c) ध्यान देना तथा दिए गए संदेश के प्रति उपयुक्त सूचकों से अनुक्रिया देना|
(d) एक समय में एक साथ कई संदेश सुनना तथा सकारात्मक समालोचना प्रदान करना|

24. एक सक्रिय श्रोता द्वारा एक तकनीक जिसे प्रयोग में लाया जा सकता है वह है -
(a) परिस्थित का वर्णन करना|
(b) चिन्ता व्यक्त करना|
(c) वक्ता के शब्दों को अन्य शब्दों में व्यक्त करना|
(d) प्राय: वार्तालाप के दौरान अपना द्रष्टिकोण व्यक्त करना|

25. संदेश होता है-
(a) एक सुस्पष्ट संकेत हो कोलाहल स्तर से ऊपर हो
(b) एक अस्पष्ट संकेत
(c)एक गड्डमड्ड उद्दीपक
(d) उपरोक्त में से कोई नही

26. प्रभावी श्रवण समावेश करता है-
(a) पूर्वाग्रह को
(b) विस्तृत समालोचना को
(c) असहमति के बिन्दुओं को छानने का
(d) अपने संदेश की समझ की पुष्टिकरण को

27. मानवीय सम्प्रेषण प्रक्रिया के कुछ अंग निचे दिए गये हैं| सम्प्रेषण प्रक्रिया में घटने वाले सही क्रम को चुनिए-

  1. (a) पुनर्निवेश    
  2. (b) संदेश
  3. (c) कोलाहल

(a) 1, 3, 2        (b) 2, 1, 3
(c) 2, 3, 1        (d) 1, 2, 3

28. निम्नलिखित में से कौन हमारे अन्तर्हित व्यवबोधों को स्पष्ट करता है जो लोगों के व्यवहार की व्याख्या करने का ध्यान रखता है और जो दूसरों से सम्प्रेषण करने के समुचित तरीकों को स्पष्ट करता है?
(a) सम्प्रेषण परिप्रेक्ष्य
(b) सम्प्रेषण मॉडल
(c) सम्प्रेषण नियम
(d) सम्प्रेषण प्रतिरूप

29. अन्तरवैयक्तिक सम्प्रेषण में नीतिशास्त्र-
(a) समझनें में अवरोध को बढ़ाता है|
(b) ईमानदारी के रस्ते में बाधा उत्पन्न करता है|
(c) विचारने योग्य नही है
(d) विचारने योग्य है

30. क्रियाओं, परिणामों और आनुषंगिकताओं की धारणा जो किसी विशिष्ट विकल्प से सम्बन्धित हो – को जाना जाता है-
(a) निर्णय खाँचे के रूप में
(b) निर्णय आधार दर के रूप में
(c) निर्णय धुरी के रूप में
(d) निर्णय नियम के रूप में

31. निर्णय निर्माण में त्रुटियाँ इस कारण होती है क्योकि हम निर्णय निर्माण स्वत:
 शोध का उपयोग-
(a) अनियोजित ढंग से करते हैं|
(b) अव्यवस्थित ढंग से करते हैं|
(c) उस सीमा से प्रे करते हैं जिनके लिए उन्हें बनाया गया है|
(d) अन्य पक्षों पर ध्यान दिए बिना करते हैं|

32. पाँच लोग P, Q, R, S तथा T हैं| एक फुटबॉल खिलाड़ी है एक शतरंज खिलाड़ी है और एक हाँकी खिलाड़ी है| P और S अविवाहित महिलाएँ हैं और किसी खेल में हिस्सा नही लेतीं| महिलाओं में से कोई भी शतरंज या फुटबॉल नही खेलतीं| एक विवाहित दम्पत्ति है जिसमें T पति है| Q, R का भाई है और वह न हाकी खेलता है न शतरंज| फुटबॉल खिलाड़ी कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T

33. सूची-I के पदों को सूच-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों की निचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I                                        सूची-II

(नकारात्मक निजी व्यवहार)        (कारण)
A. गले के पीछे एक हाथ रखना     1. नही सुन रहे हैं
B. आँखे सिकोड़ना                  2. अतिशयोक्ति
C. नाक सहलाना                   3. अस्वीकृति
D. चश्मा उतार कर निचे रखना     4. असहमति

कूट:
     A    B    C    D        
(a) 4    3    2    1    
(b) 1    2    3    4
(c) 3    1    4    2    
(d) 2    4    1    3

34. दुसरे लोगों से तुलना के आधार पर हमारी राय और योग्यताओं के मूल्यांकन की प्रवृत्ति और जो हमारे समान है उनसे तुलना करने की पसन्दगी जानी जाती है-
(a) सामाजिक संवर्गीकरण सिद्धान्त के रूप में
(b) सामाजिक निर्णय सिद्धान्त के रूप में
(c) सामाजिक तुलना सिद्धान्त के रूप में
(d) सामाजिक अस्मिता सिद्धान्त के रूप में

35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन: इस क्षेत्र की परिस्थिति अभी भी तनावपूर्ण तथा नियन्त्रण से बाहर है|
व्यक्तियों से अनुतोध है की ये अनपे घरों मे ही रहें|
पूर्वानुमान:     

I.  कुछ गम्भीर घ्त्नाएयें घटी हैं|
II. लोग दफ्तर नहीं जायेंगे|
III. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी|

इनमें से:
(a) केवल I अन्तर्निहित है|
(b) केवल I तथा II अन्तर्निहित है|
(c) केवल I तथा III अन्तर्निहित है|
(d) कोई भी पूर्वानुमान अन्तर्निहित नही है|

36. निर्णय लेने में किसी न्यादर्श का निर्णय समानता और याद्रच्छिक लगने वाले रूप में करना कहलाता है-
(a) प्रतिनिधिक स्वत:शोध
(b) उपलब्धता स्वत:शोध
(c) आश्रयण स्वत:शोध
(d) समायोजन स्वत:शोध

37. निम्नलिखित में से कौन एक कमजोर तर्क देने और उसे किसी और के नाम पर आरोपित करने ताकि आप उसका खंडन कर सकें, को स्पष्ट करता है?
(a) विशेषज्ञ तर्क को अपील
(b) ख्याति तर्क को अपील
(c) पुतला का तर्क
(d)जोरदार तर्क की अपील

38. किसी प्रबन्धक के निर्णय लेने की प्रक्रिया के चरण निम्नलिखित हैं| उन्हें सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा सही उत्तर चुनिए|
(a) समस्या को परिभाषित करना|
(b) प्रतिबन्धक तत्वों को पहचानना|
(c) सम्भावित विकल्प का विकास करना|
(d) एक नियंत्रित एवं मूल्यांकन तन्त्र को स्थापित करना|

39. निर्णय लेने की एक संख्यात्मक तकनीक जो निर्णय पथों के सम्पूर्ण सम्भावित विकल्प दर्शाती है- कहलाती है
(a) डेल्फी तकनीक
(b) एक निर्णय क्रम
(c) मस्तिष्किय झंझायन
(d) भुगतान विश्लेषण

40. निम्नलिखित में से एक को छोड़ कर सभी एक मैनेजर या प्रबन्धक को प्रभावी निर्णय लेले के वातावरण बनाने की प्रमुख कौशलपूर्ण योजना हैं| कौन नही है?
(a) दुसरो को निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना|
(b) नई बातों को करने के लिए तैयार रहना|
(c) पूर्ण रूप से केवल अपने ऊपर ही निर्भर रहना|
(d) गुणात्मक सुचना के म्हत्त्व् को पहचानना|

41. एक ऐसा सामूहिक प्रयास जो वैकल्पिक विचार उत्पन्न कर एक प्रबन्धक को समस्या का समाधान करने में सहायता करता है, कहलाता है
(a) डेल्फी तकनीक
(b) ढर्रे से अलग चिन्तन
(c) नामिक समूह तकनीक
(d) मस्तिष्कीय झंझायन

42. निम्न श्रेणी
27, 3, 216,?
में लुप्त संख्या है-
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

43. ALLAHABAD : DABAHALLA :: VARANASI :?
(a) ISARANVA
(b) ISAVARAN
(c) ISANRAAV
(d) ISANARAV

44. MANGO : OCPIQ :: APPLE :?
(a) CRRNG
(b) BQQMF
(c) XYYZW
(d) उपरोक्त में से कोई नही

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन: वकील लोग केवल गोरी लड़कियों से विवाह करते है|
शोभा बहुत गोरी है|
निष्कर्ष: 1. शोभा का विवाह किसी वकील से हुआ है|
       2. शोभा का विवाह किसी वकील से नही हुआ है|

इन निष्कर्षो में से
(a) केवल 1 निर्गत होता है|
(b) केवल 2 निर्गत होता है|
(c) या तो 1 या 2 निर्गत होता है|
(d) न तो 1 न 2 निर्गत होता है|

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन:    सभी लडके ईमानदार हैं|
           सुरिन्दर ईमानदार है|
निष्कर्ष: 1. सुरिन्दर एक लड़का है|
         2. सभी ईमानदार लोग लड़के हैं|
(a) केवल 1 निर्गत होता है|
(b) केवल 2 निर्गत होता है|
(c) या तो 1 या 2 निर्गत होता है|
(d) न तो 1 न 2 निर्गत होता है|

छह बच्चे A, B, C, D, E  तथा F फुटबॉल खेल रहे हैं| A तथा E भाई हैं| F, E की बहिन है| C, A के चाचा का एकलौता बेटा है| B तथा D, C के पिता के भाई की बेटियाँ हैं|

47. C का F से क्या रिश्ता है?
(a) चचेरा भाई
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) चाचा

48. उपरोक्त फुटबॉल खेलने वालों में कितने पुरुष खिलाड़ी हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

49. एक संयुक्त परिवार में निम्नलिखित सदस्य हैं:
पिता, माता, तीन विवाहित पुत्र, एक अविवाहित पुत्री| विवाहित पुत्रों में से दो को दो-दो पुत्रियाँ तथा एक को एक पुत्र है| परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 6
(d) 9

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और निष्कर्षों में से सही उत्तर चुनिए-
कथन: सभी ज्ञान अच्छा होता है|
      सभी ज्ञान कठिन होता है|
निष्कर्ष:
(a) सभी कठिन चीजें ज्ञान है|
(b) कुछ अच्छी चीजें कठिन होती हैं|
(c) सभी अच्छी चीजें कठिन होती हैं|
(d) सरल चीजें अच्छी नही होती है|

यूपीपीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2015: सामान्य अध्ययन II प्रश्न-पत्र

51. यदि B कहता है कि उसकी माँ A की माँ की एकमात्र पुत्री हैं, तो A का B से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) मामा
(d) भाई

52. निम्नलिखित में से कौन एक भिन्न है?
(a) बाबर
(b) शेरशाह
(c) हुमायूँ
(d) अकबर

53. निम्नलिखित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(a) सारनाथ
(b) हल्दी घाटी
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र

54. A, B की बहिन है| C, B की माँ है| D, C का पिता है| E, D की माँ है| बताइये A का D से क्या रिश्ता है?
(a) दादी
(b) दादा
(c) पुत्री
(d) पौत्री

55. छ: परिवार A, B, C, D, E  तथा F एक कतार में बने घरों में रहते हैं| B के पड़ोसी F और D हैं, E के पड़ोसी A और C हैं, A, F या D के बगल में नही रहता| C, D के बगल में नही रहता| F के बगल के पड़ोसी कौन हैं?
(a) B और E    
(b) B और D
(c) B और C
(d) केवल B

56. निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य से भिन्न है, बताइये|
(a) तोता
(b) उल्लू
(c) चील
(d) बाज

57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही निष्कर्ष को चुनिए:
कथन: मानस एक खिलाड़ी है|
सभी खिलाड़ी लम्बे हैं|
निष्कर्ष:
(a) मानस लम्बा है|
(b) सभी लम्बे आदमी खिलाड़ी हैं|
(c) लम्बे आदमी खिलाड़ी नही हैं|
(d) मानस लम्बा नही है|

58. जंगल में जानवरों को मारने के लिए बाघ को नुकीले पंजे की आवश्यकता होती है|
(a) निश्चयत: सत्य
(b) शायद सत्य
(c) शायद गलत
(d) निश्चयत: गलत

59. निम्न अनुक्रम
6, 11, 18, 27, 38,…………66 में लुप्त संख्या है-
(a) 41
(b) 49
(c) 51
(d) 59

60. निम्नलिखित दी गए भुजाओं के साथ कौन सा संभव नही है?
UPPCS GSII Q.60

61. एक डाकिया डाकघर से श्री सिंह के घर पहुँचने के लिए उत्तर दिशा में 7 किमी. चला| फिर बाएँ घूम कर 4 किमी. कल कर श्री कुमार के घर पहुँचा| वहाँ से दायीं ओर घूम कर 3 किमी. चल कर श्री शर्मा के घर पहुँचा| तो श्री शर्मा और श्री सिंह के घरों की दुरी है-
(a) 5 किमी.
(b) 6 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 7 किमी.

UPPCS GSII Q.62
(a) 1
(b) -2
(c) -1
(d) 2

63. खाली स्थान भरें-

UPPCS Prelims Q.63

(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 14

64. यदि n को 7 विभाजित किया जाय तो शेषफल 4 आता है| यदि 3n + 1 को 7 से विभाजित किया जाए तो शेषफल होगा-
(a) 0
(b) 3
(c) 5
(d) 6

UPPCS GSII Q.65

66. किसी बाह्य बिंदु P से PA और PB, O केन्द्र के वृत पर स्पर्श रेखाएं खिचीं गयी हैं| यदि वृत के E बिंदु पर CD स्पर्श रेखा हो तथा  PB = 16 cms, AC = 7 cms, CD = 12 cms हो, तो   का परिमाप है-

UPPCS GSII Q.66

(a) 32 cms
(b) 31 cms
(c) 35 cms
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

67. एक परीक्षा में 35% छात्र पास हुए और 455 छात्र फेल हुए, तो परीक्षा में कितने छात्र बैठे थे?
(a) 490
(b) 700
(c) 845
(d) 1300

68. एक वस्तु Rs.65ण में बेचने पर दुकानदार को 30% का लाभ हुआ| 10% लाभ पर बेचने पर उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) Rs. 42
(b) Rs. 45.5
(c) Rs. 50
(d) Rs. 55

69. निम्नलिखित अंको के वितरण में माध्य क्या है?
UPPCS GSII Q.69
(a) 10
(b) 7
(c) 7.1
(d) 6.5

70. दिए गये प्रदत्तों का बहुलक है:
5, 7, 9, 3, 7, 3, 7, 5, 7
(a) 1
(b) 3
(c) 7
(d) 9

UPPCS GSII Q.71
(a) 1156
(b) 1056
(c) 1456
(d) 956

72. निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करके खाली स्थान भरें:
 UPPCS GSII Q.72
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 0

73. दो त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 4 : 3 है तथा इनकी ऊँचाइयों का अनुपात 3 : 4 है, तो इनके आधार की लम्बाई का अनुपात है-
(a) 7 : 16
(b) 16 : 9
(c) 9 : 16
(d) 9 : 8

74. अधोलिखित संख्याओं की श्रंखला में कौन सी एक संख्या अन्य से भिन्न है?
22, 33, 99, 121, 279, 594
(a) 33
(b) 121
(c) 279
(d) 594

Instruction for Question Nos. 75-79:

Read the following passage carefully and answer the questions. Choose the correct answer from the alternatives based only on the passage given:
The great drawback of our education system is that the entire focus is on making young children a storehouse of information. They are given a load of books to carry on their backs and cram the informations stored in them. There is no emphasis on creativity and personality development. They are not taught how they can be noble souls like Gandhiji, Rabindranath Tagore, C.V. Raman, Satyendra Nath Bose, Swami Vivekanand and other Indian greats. They are taught the lessons of material gain. They are coaxed to study engineering, medicine and business management and own a big house, a luxurious car and a heavy bank balance.

75. What are the lessons which young children are being taught?
(a) Lessons of material gain
(b) Lessons of nobility
(c) Lessons of Science and History
(d) Lessons of Engineering and Medicine.

76. The idiom 'bag and baggage' means
(a) with all belongings
(b) with all members
(c) with all the money
(d) with all the instruments

77. What is the main focus of our education system?
(a) Making young children smart
(b) Making young children store house of information.
(c) Making young children brilliant
(d) Making young children literate

78. What tasks are given to young children?
(a) Doing difficult home work.
(b) Taking excellent care of their clothes and shoes.
(c) Paying attention to computers and tablets.
(d) Carrying heavy load of books and cramming the informations given in them

79. Which basic element of education is ignored?
(a) Practical aspect of life.
(b) Moral aspect of life.
(c) Creativity and personality development.
(d) Mutual help and lessons of social service.

उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रा. परीक्षा 2013 सामान्य अध्ययन II प्रश्न पत्र

80. Choose the correct meaning of 'look after' from the options given below:
(a) To look like
(b) To take care
(c) To enquire
(d) None of the above

81. Choose the correct meaning of the idiom/phrase, 'blowing his own trumpet', from the alternatives given below:
(a) Speaking loudly
(b) Boasting
(c) Talking incessantly
(d) Loving himself

82. Fill in the blank with the most appropriate word from the alternatives given below the sentence:
His…………… was inscribed on a slab of pure, white marble.
(a) Epilogue
(b) Epigraph
(c) Epigram
(d) Epitaph

83. Fill in the blank with an appropriate preposition given in alternatives below the sentence:
'He hap pasted the notice……………… the board.'
(a) He has pasted the notice in the board.
(b) He has pasted the notice on the board.
(c) He has pasted the notice upon the board.
(d) He has pasted the notice at the board.

84. Which of the following alternatives is the correct version of the given sentence? 'The picture was hanged on the wall.'
(a) The picture hanged on the wall.
(b) The picture hanged on the wall.
(c) The picture could hang on the wall.
(d) The picture was hung on the wall.

85. Choose the word nearest in meaning to 'Celestial'.
(a) Relishing
(b) Heavenly
(c) Worldly
(d) Boring

86. Which of the following alternatives gives the correct form of indirect speech of the given sentence? "0 God do not put me to the test", said I
(a) I asked God do not put me to the test.
(b) I requested God do not put me to the test.
(c) I appealed to God not to put me to the test.
(d) I exclaimed to God, do not put me to the test.

87. Choose one word from the options given below which means "that which cannot be seen through."
(a) Opaque
(b) Transparent
(c) Lucid
(d) Unseen

88. Which of the following alternatives given the correct usage of the word: Sacrosanct?
(a) He has sacrosanted himself
(b) Who aspires for sacrosanct?
(c) Militarymen are no more sacrosanct than any other class.
(d) None of the above

89. Which one of the following alternatives gives the correct synonym of the word 'Prodigal'?
(a) Fair
(b) Economical
(c) Neglectful
(d) Extravagant

90. Which one of the following is the correct direct form of the given sentence?
"Mohit asked where they had parked the car."
(a) Mohit said. "where they parked the car?"
(b) Mohit said, "where did they park the car"?
(c) Mohit said, "where had they parked the car."?
(d) None of the above.

91. Transform the given sentence into interrogative form Choose the correct answer from the options given below:
"There is nothing better than an active life?"
(a) What is better than an active life?
(b) Is not an active life the best?
(c) Don't you know that an active life is the best?
(d) Do you know an active life is the best?

92. Which one of the following's the correct comparative form of the given sentence?
"You are as big a fool as a donkey."

(a) A donkey is not as foolish as you.
(b) A donkey is not as big a fool as you.
(c) A donkey is not a bigger fool than you.
(d) A donkey is a bigger fool than you.

93. Which of the following alternative words is opposite in meaning to the given word?
"Courage"

(a) Heartless
(b) Bravery
(c) Cowardice
(d) Sympathy

94. Change the following into a simple sentence:
"The moment which is lost, is lost forever."

Choose the correct alternative from those given below:
(a) The moment once lost is lost forever.
(b) The lost moment is forever.
(c) The moment which was lost, was lost forever.
(d) None of the above.

95. Pic out the word which is nearest in meaning to the given word: "Animus"
(a) Vulgarity
(b) Ambition
(c) Hostile feeling
(d) Enthusiasm

96. Which part of speech has been used in the underlined word in the sentence?
"The plane goes direct from London to Houston without stopping."

(a) Noun
(b) Adjective
(c) Adverb
(d) Conjunction

97. Which one of the following words has been spelt correctly?
(a) Temprature
(b) Tamperature
(c) Tempareter
(d) Temperature

98. Choose the correct article in the following sentence: "He is …………………..one-eyed man."
(a) He is a one-eyed man.
(b) He is an one-eyed man.
(c) He is the one-eyed man.
(d) None of the above.

99. Which one of the following words has been spelt correctly?
(a) Corespondence
(b) Correspondance
(c) Corespondance
(d) Correspondence

100. In which of the following sentence have the punctuation marks been used properly?
(a) The blue dress was warmer, on the other hand the purple one was prettier.
(b) The blue dress was warmer, on the other hand, the purple one was prettier.
(c) The blue dress was warmer, the purple one, on the other hand, was prettier.
(d) None of the above.

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News