UPPSC PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए नोटिस जारी करके उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि पीसीएस की परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में आयोजित की जायेगी जबकि आरओ में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के होने के कारण इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है.
UP PCS Exam 2024
पीसीएस परीक्षा के लिए जारी नोटिस के अनुसार, "विज्ञप्ति एतद्वारा सूचित किया जाता है कि शुचिता की दृष्टि से सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 को दो दिवसों में कराये जाने का निर्णय लिया गया था। सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की विशिष्टता के दृष्टिगत आयोग द्वारा सैद्धान्तिक रूप से पूर्व की भाँति एक दिवस में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।"
UP RO/ARO Exam 2024
जबकि आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, "एतद्वारा सूचित किया जाता है कि समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा-2023 के संबंध में अभ्यर्थियों की 10,76,004 संख्या के दृष्टिगत चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, गुणधर्मिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सारे तथ्यों का समेकित अनुसंधान एवं विश्लेषण करने हेतु आयोग द्वारा समिति का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।"
इससे पहले आयोग 7 और 8 दिसंबर, 2024 को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित करने वाला था। आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 22 और 23 दिसंबर, 2024 को पूरे राज्य में तीन पालियों में आयोजित होने वाली थी।
गौरतलब है कि आयोग को यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 राज्य के 41 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करनी थी।
अब आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम और परीक्षा अपडेट जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट को बार-बार चेक करते रहें। आपको www.jagranjosh.com पर अपडेट विवरण मिलेंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation