संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) एवं विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 980 रिक्तियों को भरने के लिए 18 जून को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करने जा रही है.
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 के लिए ई-प्रवेश पत्र एक माह पूर्व ही जारी कर दिया था, जिसे उम्मीदवारों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से 18 जून से पहले डाउनलोड किया जा सकता है.
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा को भारत की सबसे सम्मानित परीक्षा मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन IAS, IPS, IFS एवं अन्य समूह ए और ग्रुप बी सेवाओं के पदों के लिए केवल मुट्ठी भर उम्मीदवारों का चयन हो पता है.
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है एवं पूरी भर्ती प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष का समय लग जाता है. पिछले परीक्षाओं के समान इस वर्ष, यूपीएससी सिविल सर्विस तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, अर्थात प्रीलिम्स, मुख्य एवं साक्षात्कार. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य माने जायेंगे. मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा हासिल किये गये अंकों के आधार पर अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
इसके साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों को अपनी वेबसाइट पर 'महत्वपूर्ण निर्देशों' को ध्यान से पढ़ने का अनुरोध किया है ताकि आयोग द्वारा जारी नियमावली का पालन करते हुए उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकें.
आयोग द्वारा जारी मुख्य निर्देश नीचे दिए जा रहे हैं:
- ई-प्रवेश पत्र अनिवार्य: UPSC द्वारा जारी किए गए ई-प्रवेश पत्र के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश का समय: उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने से 20 मिनट पहले ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य है.
- प्रतिबंधित आइटम: मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, आईटी गैजेट्स और ब्लूटूथ इत्यादि जैसे किसी भी अन्य संचार उपकरण को परीक्षा हॉल में अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं है.
- आइडेंटिटी प्रूफ: जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर स्पष्ट तस्वीर नहीं है, उन्हें अपनी फोटो पहचान का प्रमाण आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि के द्वारा देना होगा. उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ़ लाना आवश्यक है.
- कलम या स्याही: केवल काली बॉल प्वाइंट पेन चिन्हित किये गये उत्तर ही आयोग द्वारा मान्य होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation