उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (या UPTET 2018) 18 नवंबर 2018 को आयोजित होने जा रही है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (या UPTET 2018) 18 नवंबर 2018 को आयोजित होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा के लिए, Paper 1 (कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए) का समय 10 से 12:30 बजे है और Paper 2 (कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए) का समय 3 से 5:30 बजे है. इस लेख में हम इस परीक्षा को देने का रहे उम्मीदवारों को को कुछ ज़रूरी बाते बताने जा रहे है जिनका उन्हें ज़रूर ध्यान रखना चाहिए.
1 # प्रवेश पत्र और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ ले जाना न भूलें:
इस बार परीक्षा में आपको अपने प्रवेश पत्र (या एडमिट कार्ड) के आलावा कुछ ने ज़रूरी दस्तावेज़ ले जाना न भूलें और इनके बिना एग्जामिनेशन सेंटर में आपको एंट्री नहीं मिलेगी. इन सभी ज़रूरी दस्तावेजों की जानकारी UPTET 2018 के Admit Card में दी गयी है.
Admit Card के अनुसार अभ्यर्थी को उक्त प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति/ सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/ सक्षम प्राधिकारी दवारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य है.
यूपीटीईटी सिलेबस & एग्जाम पैटर्न: 2018 – पेपर 1 और 2
यूपीटीईटी 2018 कट-ऑफ: जाने एग्ज़ाम क्वालीफाई करने के लिए कितने अंक चाहिए
2 # परीक्षा केंद्र में समय से 30 मिनट पहले पहुंचे:
परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचे. ये बात प्रवेश पत्र में भी साफ़-साफ़ लिखी है कि परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र में उल्लिखित केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पर्व पहुंचना अनिवार्य है परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
3 # ओ.एम.आर. भरने के लिए सिर्फ काली स्याही बाल प्वाइन्ट पेन का उपयोग करें:
प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर हेतु ओ0एम0आर0 शीट पर निर्धारित कॉलम में दिये गये गोले को काले बाल प्वाइन्ट पेन से काला करें. अन्य किसी रंग की स्याही के पेन तथा पेन्सिल का कदापि प्रयोग न करे.
4 # ओ.एम.आर. शीट भरने में मार्कर इत्यादि न चलाए न उस पर अन्य रफ काम करें
ओ.एम.आर. शीट को मोड़े नही और न उस पर कोई रफ कार्य करें न ही उस पर सफेदा (Whitener) अदि लगाएं अन्यथा आपकी ओएमआर शीट निरस्त हो सकती है.
5 # टेस्ट बुकलेट प्राप्त होने के बाद तत्काल उसके सभी पेजों की जांच कर लें
टेस्ट बुकलेट प्राप्त होने के बाद तत्काल उसके सभी पेजों की जांच कर लें. यदि कोई पेज कम आपूर्ण है तो उसकी सूचना तत्काल कक्ष निरीक्षक को दें. यदि बाद में बुकलेट में कोई पेज कम पाया जाता है तो आपको उत्तरदायी मानते हुए वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.
तो ये थी कुछ ज़रूरी बातें जिनका उम्मीदवारों को ज़रूर ध्यान रखना चाहिए. इन बातों के आलावा अपने Admit Card में दिए गए निर्देशों के अच्छे से पढ़े.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation